विदिशा

गंजबसौदा लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह होंगे शामिल: तैयारियों को लेकर संभागायुक्त ने किया निरीक्षण

विदिशा डेस्क :

28 जून को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम तैयारियों को लेकर शनिवार को भोपाल संभाग आयुक्त मालसिंह भयडिया का निरीक्षण दौरा हुआ। इस दौरान संभागायुक्त मालसिंह भयडिया , कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, एसपी दीपक शुक्ला, विधायक लीना जैन और नपाध्यक्ष शशि यादव कंजना पठार स्थित नई कृषि उपज मंडी परिसर पहुंचे।

28 तारीख को नई मंडी परिसर में लाड़ली बहना योजना का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। मुख्यमंत्री योजना में पात्र और लाभांवित बहनों से संवाद भी करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर प्रशासन सभी व्यवस्थाएं करने में जुटा है। मंडी प्रशासन ने पहले ही 28 तारीख तक नीलामी बंद करने की सूचना जारी कर दी थी, जिसके बाद पूरा मंडी परिसर खाली है। कार्यक्रम के लिए टेंट लगाए जाएंगे। लोगों के बैठने के लिए जगह निर्धारित करने, बिजली, पानी सहित अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। शनिवार को प्रशासन ने मंडी परिसर के आसपास रखी अवैध गुमठियों को हटवा दिया। जिन विभागों के कार्यक्रम के दौरान लोकार्पण और भूमि पूजन किया जाना है। उन्हें कलेक्टर ने पहले से ही तैयारी कर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने कई विभागों में चल रही योजनाओं, निर्माण कार्य, प्रस्तावित निर्माण अधूरे पड़े कार्यों की जानकारी समय रहते अपडेट करने को कहा है। मुख्यमंत्री किसी भी विभाग से संबंधित कोई भी जानकारी आयोजन के दौरान मांग सकते हैं, इसलिए एसडीएम विजय राय ने भी सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को तैयार रहने निर्देशित किया है। इसके अतिरिक्त एसडीएम ने जिस विभाग को जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह उसे समय रहते पूरी करने और कहीं कोई लापरवाही सामने आईं तो कार्रवाई करने की बात कही है।

इस मौके पर जनपद सीईओ अरविंद शर्मा, नपा सीएमओ निशांत सिंह ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!