मध्यप्रदेश

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के पहले इंदौर के होलकर स्टेडियम में किया जा रहा है बदलाव, 400-500 सीटें कम हो

इंदौर डेस्क :

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 सितंबर को होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। यह होलकर स्टेडियम में होने वाला 7वां वनडे मुकाबला होगा। मैच से पहले मप्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बदलाव कर रही है। एमपीसीए सचिव संजीव राव ने बताया कि स्टेडियम के दोनों ड्रेसिंग रूम में बदलाव किया जा रहा है।

अब दोनों ड्रेसिंग रूम की क्षमता को 35 लोगों का कर दिया गया है। इसके अलावा ब्रॉडकास्टिंग रूम भी तैयार किया गया है। ब्रॉडकास्टिंग टीम की एक बड़े रूम की मांग थी, जिसके बाद उनके लिए अलग से पूरा कमरा तैयार किया गया है। हालांकि ब्रॉडकास्टिंग रूम बनने से स्टेडियम की दर्शक क्षमता पर थोड़ा असर हुआ है और करीब 400-500 सीटें कम हो गई हैं।

डी-मेरिट अंक के बाद पहला मुकाबला

छह महीने पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच होलकर स्टेडियम की पिच को आैसत बताकर एक डी-मेरिट पॉइंट दिया था। उसके बाद यह पहला मुकाबला होगा। इस बार इंदौर के दर्शक, एमपीसीए के साथ नए पिच क्यूरेटर मनोहर जामले की भी परीक्षा होगी।

समंदर सिंह अब लखनऊ के एकायना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर हो गए हैं। हालांकि पिच बनाने का काम एमपीसीए के साथ बीसीसीआई क्यूरेटर का होता है। उनकी निगरानी में पिच को अंतिम रूप दिया जाता है। फिलहाल स्टेडियम की घास काटने का काम चालू है, जिससे मैदान को खूबसूरत बनाया जा सके।

दो नई लिफ्ट तैयार करवाई

दर्शकों की सुविधा के लिए स्टेडियम में दो नई लिफ्ट तैयार करवाई गई है। पवेलियन की ओर से कई दर्शकों से तीसरे-चौथे फ्लोर तक चढ़ना मुश्किल होता था, जिसे देखते हुए अलग से लिफ्ट बनवाई गई है। साथ ही पुरानी लिफ्ट की क्षमता 5 व्यक्तियों की थी, जिसे बढ़ाकर 20 आैर कुछ की 10 व्यक्तियों की गई है।

स्टूडेंट कन्सेशन टिकट 4 सितंबर से मिलेंगे

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के स्टूडेंट कन्सेशन के टिकट 4 सितंबर से मिलेंगे। विद्यार्थी www.insider.in आैर paytm के माध्यम से टिकट खरीद सकते हैं। सभी टिकट ऑनलाइन मिलेंगे। एक विद्यार्थी केवल एक ही टिकट खरीद सकता है। पहली से कॉलेज के विद्यार्थी टिकट खरीद सकेंगे। कोचिंग क्लास के विद्यार्थी टिकट नहीं खरीद पाएंगे। विद्यार्थियों को लेटेस्ट फोटो आईडी कार्ड, 2022-23 की प्रोग्रेस रिपोर्ट आैर 2023-24 के मिड टर्म एक्जाम रिपोर्ट लगाना अनिवार्य होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!