चांदवर गांव के किसान की आत्महत्या का मामला: रात को शेविंग करवाई, पत्नी से बात की और लगा ली फांसी
आनंदपुर डेस्क :
गुलाबगंज में रविवार रात को 32 वर्षीय युवा किसान ने फांसी लगा ली। मूल रूप से विदिशा जिले के उनारसीकलां थाने के चांदवर गांव में रहने वाला मृतक अरविंद पुत्र देशराज राजपूत बीते कुछ अरसे से आरोन में रह रहा था। बताया जाता है कि यहां बच्चों पढ़ाई के लिए बेहतर मौके होने की वजह से उसने मकान ले लिया था।
रविवार रात को वह पास ही में रहने वाले अपने रिश्तेदार रघुनंदन राजपूत के यहां गया। उसने उनसे अपने घर की चाभी ली। उसने बताया कि वह मुरैना में अपनी मटर की फसल बेचकर आया है। इसके बाद उसने सैलून में जाकर शेविंग करवाई। रात को खाना खाकर उसने अपनी पत्नी से बात की। उस दौरान उसने कुछ ऐसी बातें कहीं, जिससे परिवारजनों को किसी अनहोनी की आशंका होने लगी।
बाद में उसका मोबाइल बंद आने लगा। इसके बाद युवक के पिता ने रघुनंदन राजपूत को फाेन लगाकर कहा कि वह अरविंद के घर जाकर देखे कि वहां क्या हो रहा है। यह सुनने के बाद वह पांच मिनट के भीतर घर पहुंचे तो वहां अरविंद का शव फांसी पर लटका मिला। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। हालांकि इसकी वजह का खुलासा अभी नहीं हुआ। परिवारजन ही बता सकते हैं कि मरने से पहले किए गए अंतिम कॉल में उसने क्या कहा था।