मध्यप्रदेश
इंदौर में पटवारी घोटाले के विरोध में कैंडल मार्च: सरकार ने मांगें पूरी नहीं की तो 28 फरवरी को भोपाल में महाआंदोलन की चेतावनी
इंदौर डेस्क :
इंदौर में पटवारी भर्ती परीक्षा में घोटाले का आरोप लगाने वाले स्टूडेंट का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार शाम को स्टूडेंट्स एक बार फिर सड़क पर उतर आए। उन्होंने डीडी गार्डन से भंवरकुआ चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला।
इससे पहले ये सभी स्टूडेंट कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर चुके हैं। उनका कहना है कि मध्य प्रदेश में 50% सीटों पर घोटाला हुआ है। यदि प्रदेश का युवा इसे अभी नहीं रोकेगा तो आने वाले समय में भी परीक्षाओं में इस तरह के घोटाले होंगे। प्रदेश में फर्जी नियुक्तियों की प्रथा बन जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर सरकार मांगें पूरी नहीं करेगी तो 28 फरवरी को भोपाल में महाआंदोलन होगा। इसमें प्रदेश के करीब 13 लाख छात्र इकट्ठा होंगे।