मध्यप्रदेश
MP में बसपा ने जारी की 26 प्रत्याशी की तीसरी सूची: पथरिया से मौजूदा विधायक रामबाई को टिकट

भोपाल डेस्क :
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी की है। इसमें 26 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। इस लिस्ट में दमोह जिले की पथरिया सीट से मौजूदा विधायक रामबाई सिंह को टिकट दिया गया है।
बसपा ने छतरपुर जिले की राजनगर सीट से केंडिडेट बदला है। पहले रामराज पाठक को प्रत्याशी बनाया था। उनकी जगह अब भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष घासीराम पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है। मुरैना जिले की जौरा सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व विधायक सोनी राम कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है।