ब्रेकिंग न्यूज़ – दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आए 3 ग्रामीण: ट्रक पलटा, 1 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

विदिशा डेस्क :
विदिशा में दर्दनाक हादसा हो गया। एक ट्रक पलट गया, जिसकी चपेट में 3 राहगीर आ गए। 1 की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है। अम्बा नगर चौराहे पर एक हादसा हो गया, एक ट्रक सड़क पर पलट गया। जिसकी चपेट में 3 ग्रामीण आ गए व वह ट्रक के नीचे दब गए।

हादसे के बाद बहा हड़कंप मच गया। ट्रक के नीचे ग्रामीणों के दव जाने के बाद लोग इकट्ठा हो गए। 3 को निकालने के लिए ट्रक में रखा सामान को उतारा। बाद में JCB को मौके पर बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद JCB की मदद से ग्रामीणों को बाहर निकला गया, हादसे मे तीनों ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिन्हें इलाज के लिए बासौदा के शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद 32 वर्षीय धर्मेंद्र चिढार को मृत घोषित कर दिया। वहीं 80 वर्षीय गणेश राम अहिरवार की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद विदिशा रेफर किया किया गया है। तीसरे ग्रामीण खूब सिंह का इलाज जारी है। घटना के बाद से ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हॉस्पिटल प्रबंधन की लापरवाही
शासकीय जन चिकित्सालय में उस समय मानवता शर्मसार हो गई। हॉस्पिटल के कर्मचारियों की लापरवाही देखने को मिली जब हॉस्पिटल की पानी की टंकी ओवरफ्लो हो गई। उसका पानी फैलने लगा व उस पानी में मृतक का शव काफी देर तक भीगता रहा। बाद में डॉक्टरों ने जब कर्मचारियों को बताया कि शव भीग रहा है। कर्मचारियों ने शव को बहा से दूसरे स्थान पर ले गए। जब तक शव पानी से तरबतर हो गया।



