ब्रेकिंग न्यूज़, खेलते-खेलते तालाब में डूबे तीन भाई, मौत: इंदौर में भी खदान में डूबने से तीन बच्चों की गई जान; गणेश विसर्जन के दौरान हादसा
न्यूज़ डेस्क :
ग्वालियर के डबरा में निर्माणाधीन तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों रिश्ते में भाई लगते थे। वे खेलते-खेलते तालाब के पास पहुंचे थे। इस दौरान एक भाई गहरे पानी में डूबने लगा तो दूसरे भाई उसे बचाने तालाब में उतरे और डूब गए। इधर, इंदौर में गणेश विसर्जन के दौरान खदान में तीन लोग डूब गए। वे डूबते वक्त मदद मांगते रहे लेकिन कोई उन्हें बचाने नहीं आया।
घटना करहिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार की है। यहां पंचायत की ओर से तालाब का निर्माण किया जा रहा है। इसमें इस समय पानी भरा हुआ है। पास ही में बघेल समाज के कुछ मकान बने हुए है। सुमित बघेल (10), आदित्य बघेल (9) और मंकू बघेल (8) खेलने के लिए घर से निकले थे।
लोगों ने देखा तो बचाने दौड़े…बचा नहीं सके
तालाब में बच्चों को डूबते देख आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़ पड़े। बच्चों को जब तक बाहर निकाला गया तब तक उनकी सांसें थम चुकी थी। तीनों बच्चे आपस में चाचा और ताऊ के लड़के हैं। उनके पिता आपस में सगे भाई है। परिवार में एक साथ तीन मौतों के बाद से पूरे घर में गमगीन माहौल है।
इंदौर में भी तीन बच्चे गणेश विसर्जन के दौरान खदान में डूबे
इंदौर के गांधीनगर इलाके में दो सगे भाइयों सहित तीन युवकों की खदान में डूबने से मौत हो गई। तीनों मल्हारगंज इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। शुक्रवार को तीनों यहां लोडिंग वाहन में गणेश जी की प्रतिमा लेकर पहुंचे थे। घटना सुपर कॉरिडोर के पास गिट्टी खदान की है। यहां 16 साल के अनीश वर्मा, अमन पिता कमल कौशल (21) और आदर्श उर्फ जय्यू पिता कमल कौशल (19) की हादसे में मौत हो गई। आदर्श और अमन सगे भाई हैं। पुलिस ने बताया कि तीनों कंडील पुरा इलाके के रहने वाले हैं। तीनों दोपहर में यहां अपने दो अन्य दोस्तों के साथ गणेश विसर्जन करने पहुंचे थे।