BREAKING NEWS- एमपी के बैतूल में बिछी ओले की चादर..छिंदवाड़ा में मानसून जैसी बारिश: प्रदेश में कई जिलों में गिरा पानी; अगले 2 दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान
न्यूज़ डेस्क :
मध्यप्रदेश में सोमवार को छिंदवाड़ा और बैतूल समेत कई जिलों में बारिश और ओले गिरे। छिंदवाड़ा में तो मानसून की तरह पानी गिरा। करीब आधे घंटे में एक इंच बारिश दर्ज की गई। बैतूल में कश्मीर जैसा नजारा दिखा। यहां बरेठा घाट क्षेत्र में जमकर ओलावृष्टि हुई। सड़क पर बर्फ की चादर सी बिछ गई।
सिवनी और मंडला में भी बारिश हुई। भोपाल और नर्मदापुरम समेत कई जिलों में बादल छाए रहे। जिससे दिन के तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। अगले दो दिन ऐसा ही मौसम बना रहने का अनुमान है।
छिंदवाड़ा में मानसून जैसी बारिश, ओले गिरे
छिंदवाड़ा और आसपास के क्षेत्र में मानसून जैसी बारिश हुई। सोमवार शाम को अचानक मौसम बदला। तेज हवाओं के साथ तेज बारिश होने लगी। साथ ही ओले भी गिरे। करीब आधे घंटे तक बारिश हुई। जिससे सड़कें तरबतर हो गई।
अचानक तेज आंधी तूफान और बारिश की वजह से आम जनजीवन ठप हो गया। छिंदवाड़ा शहर में बिजली लाइन पर पेड़ गिरने से कुछ इलाकों में बिजली गुल हो गई।
जिले के परासिया, जुन्नारदेव, बिछुआ और चौरई में भी तेज बारिश हुई है।
मध्यप्रदेश में सोमवार को छिंदवाड़ा और बैतूल समेत कई जिलों में बारिश और ओले गिरे। छिंदवाड़ा में तो मानसून की तरह पानी गिरा। करीब आधे घंटे में एक इंच बारिश दर्ज की गई। बैतूल में कश्मीर जैसा नजारा दिखा। यहां बरेठा घाट क्षेत्र में जमकर ओलावृष्टि हुई। सड़क पर बर्फ की चादर सी बिछ गई।
सिवनी और मंडला में भी बारिश हुई। भोपाल और नर्मदापुरम समेत कई जिलों में बादल छाए रहे। जिससे दिन के तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। अगले दो दिन ऐसा ही मौसम बना रहने का अनुमान है।
छिंदवाड़ा में मानसून जैसी बारिश, ओले गिरे
छिंदवाड़ा और आसपास के क्षेत्र में मानसून जैसी बारिश हुई। सोमवार शाम को अचानक मौसम बदला। तेज हवाओं के साथ तेज बारिश होने लगी। साथ ही ओले भी गिरे। करीब आधे घंटे तक बारिश हुई। जिससे सड़कें तरबतर हो गई।
अचानक तेज आंधी तूफान और बारिश की वजह से आम जनजीवन ठप हो गया। छिंदवाड़ा शहर में बिजली लाइन पर पेड़ गिरने से कुछ इलाकों में बिजली गुल हो गई।
जिले के परासिया, जुन्नारदेव, बिछुआ और चौरई में भी तेज बारिश हुई है।
बैतूल के बरेठा घाट में सड़क पर बिछी ओले की चादर
बैतूल जिले के शाहपुर इलाके के घने वन क्षेत्र बरेठा घाट में जमकर ओले गिरे। इससे नेशनल हाइवे पर बर्फ की चादर बिछ गई। जंगल क्षेत्र में कश्मीर जैसा नजारा देखने को मिला। यहां से गुजर रहे लोगों ने ये नजारा अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।
बिजली गिरने से पेड़ में आग, फायर ब्रिगेड ने बुझाई
इधर, चिचोली में आकाशीय बिजली गिरने से महुआ के एक पेड़ में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक चिचोली के ग्रामीण अंचल जामटी में पूनम सोनी के खेत के पास महुआ के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। पूनम सोनी ने इसकी जानकारी नगर परिषद चिचोली के दमकल वाहन प्रभारी को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है।
अगले दो दिन ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान
मौसम विभाग ने सोमवार के लिए महाकौशल और निमाड़ के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया था। विभाग की माने तो 2 दिन तक बारिश-ओले का स्ट्रॉन्ग सिस्टम रहेगा। इस दौरान 30 से 50 Km प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं भी चल सकती हैं।
IMD, भोपाल ने मंगलवार, 27 फरवरी को प्रदेश के 60% हिस्से यानी, 31 जिलों में सिस्टम की एक्टिविटी ज्यादा होने का अनुमान जताया है। इससे पहले रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदला रहा।
इसलिए बदला मौसम
IMD, भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया, चक्रवाती घेरे की वजह से पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के ग्वालियर-चंबल में हल्की बूंदाबांदी हुई है। वहीं, बिहार के आसपास और छत्तीसगढ़ से तेलंगाना तक भी ट्रफ लाइन गुजर रही है। प्रति चक्रवात की वजह से आंध्र प्रदेश और ओडिशा तट के आसपास हवाएं भी चल रही हैं, जिससे मध्यप्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में नमी आ रही है। इस कारण अगले 3 दिन के लिए प्रदेश में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। तीन दिन में ओले, तेज हवा और बारिश का दौर जारी रहेगा।
3 दिन ऐसा रहेगा मौसम
- 26 फरवरी: प्रदेश के जबलपुर, इंदौर, नर्मदापुरम संभाग में ज्यादा असर रहेगा। नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और सिवनी में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं, इसलिए ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नरसिंहपुर, दमोह, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में यलो अलर्ट है। कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश तो कहीं ओले भी गिर सकते हैं।
- 27 फरवरी: प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सिस्टम की एक्टिविटी रहेगी। इसके चलते नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, जबलपुर और दमोह में बारिश-ओलों का ऑरेंज अलर्ट है। भोपाल, शाजापुर, सीहोर, देवास, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर, रायसेन, विदिशा, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, कटनी, सतना, रीवा, मऊगंज, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, मंडला, सिवनी, बालाघाट आदि जिलों में यलो अलर्ट है। गरज-चमक के साथ बारिश, ओले और तेज हवाएं भी चलेंगी।
- 28 फरवरी: इस दिन सिस्टम की एक्टिविटी कमजोर हो जाएगी। छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, मंडला और डिंडोरी में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।