मध्यप्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़- लुटेरों से भिड़ा बैंककर्मी, फायरिंग कर भागे:विदिशा में दिनदहाड़े 5 लाख से भरा बैग लूटने की कोशिश; CCTV में दिखे बदमाश

विदिशा डेस्क :

विदिशा में तीन बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग लूटने की कोशिश की। लुटेरों ने बैंककर्मी पर कट्टे से कई फायर किए लेकिन उसने बैग नहीं छोड़ा। वह भागकर बैंक के अंदर चला गया। इसके बाद आरोपी हवा में फायरिंग करते हुए फरार हो गए। वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

मामला गंजबासौदा में मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे का है। लूट की कोशिश की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। CCTV फुटेज में दो आरोपी दिखे लेकिन चेहरे स्पष्ट नहीं हैं।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित बैंक ऑफ बड़ौदा का कर्मचारी है। वह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 5 लाख रुपए जमा कराने आया था।

दो ने की बैग छीनने की कोशिश, एक बाइक लेकर खड़ा रहा

पुलिस के मुताबिक, अरविंद रघुवंशी बैंक ऑफ बड़ौदा में काम करते हैं। वे रेलवे स्टेशन के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में कैश जमा कराने आए थे। बैंक के बाहर पहले से ही 3 आरोपी घात लगाकर बैठे थे। अरविंद के पहुंचते ही दो बदमाशों ने उनसे बैग छीनने की कोशिश की। उनका एक साथी रोड पर बाइक लेकर खड़ा रहा। लूट में कामयाब नहीं होने पर तीनों बाइक पर बैठकर भाग निकले।

एडिशनल एसपी समीर यादव ने बताया- सीसीटीवी फुटेज के अलावा और कई सबूत भी पुलिस के हाथ लगे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एसपी बोले- कर्मचारी रोज कैश जमा कराने जाता था बैंक

एडिशनल एसपी समीर यादव ने बताया कि गंज बासौदा में बैंक ऑफ़ बड़ौदा की छोटी ब्रांच है। वहां बड़ा स्ट्रांग रूम नहीं है। यही वजह है कि बैंक में लिमिट से ज्यादा कैश होने पर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच में जमा करना पड़ता है। वह रोज की तरह 5 लाख रुपए जमा करने बाइक से बैंक गया था। बताया जा रहा है कि बदमाशों को बैंक में कैश जमा करने की जानकारी हुई होगी। इसके बाद उन्होंने कर्मचारी पर निगाह बनाए रखी और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दे दिया।

यह है RBI का नियम

आरबीआई का नियम है कि कोई भी बैंक 5 लाख से ज्यादा कैश होने पर फोर-व्हीलर और सुरक्षा कर्मी की निगरानी में ही रुपए ले जा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!