
आनंदपुर डेस्क :
अहिरवार समाज संघ के ब्लॉक मीडिया प्रभारी पवन अहिरवार ने एक जरूरतमंद महिला को रक्तदान कर नया जीवन देकर समाज में प्रेरणादाई कार्य किया है उल्लेख में है कि 2 दिन पहले सदगुरु संकल्प जनरल हॉस्पिटल में एक महिला को रक्त की बहुत ही अर्जेंट जरूरत पड़ी कहीं भी खून नहीं मिल पाने पर केसरी अहिरवार ने पवन कुमार अहिरवार से संपर्क किया तो उन्होंने बगैर किसी सोच विचार के सद्गुरु नगर हॉस्पिटल पहुंचकर जरूरतमंद महिला को रक्तदान कर नया जीवन दिया। इस अवसर पर पवन ने बताया कि यह उनका छटवीं बार रक्तदान है और उन्होंने संकल्प लिया है कि जरूरतमंद व्यक्ति की हर प्रकार से मदद की जाएगी हम जाति धर्म से ऊपर उठकर हमें देश और मानवता के लिए काम की आवश्यकता है।




