न्यूज़ डेस्कमध्यप्रदेश

CM शिवराज की बड़ी घोषणा पिछोर को जिला बनाया जायेगा: सिंधिया ने जनता से पूछा- शिव-ज्योति की जोड़ी पसंद है या छोटे भाई-बड़े भाई की

न्यूज़ डेस्क :

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी जिले के पिछोर को जिला बनाने की घोषणा की है। इसके लिए उन्होंने शर्त रखी है। उन्होंने पिछोर की जनता से कहा कि एक वादा तुम करो और एक वादा मैं करता हूं। प्रीतम लोधी को विधायक तुम बनाओ, पिछोर को जिला बनाकर मैं दूंगा।

सीएम शिवराज सिंह चौहान सोमवार को पिछोर में आयोजित जनदर्शन और लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम जो कहते हैं वो करते हैं। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके सपनों को टूटने नहीं दूंगा।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि छोटे भाई और बड़े भाई की जोड़ी ने किसानों को डिफॉल्टर बना दिया। बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया। इसी के चलते कांग्रेस सरकार को गिराना पड़ा।

सिंधिया ने जनता से पूछा – कौन सी जोड़ी पसंद है?…
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस ने किसान कर्ज माफी के झूठे प्रमाण पत्र बांटे। हमारे किसानों को डिफाल्टर बना दिया। बेरोजगारों को रोजगार भत्ता देने का वादा किया। दिया नहीं। सीएम शिवराज सिंह ने ढाई हजार करोड़ रुपए सहकारिता बैंक को दिए हैं। साथ ही बेरोजगार नौजवानों के लिए सीखो कमाओ योजना लागू की है।

सिंधिया ने मंच से कहा कि आप कौन सी जोड़ी को चाहते हैं। छोटे भाई और बड़े भाई की जोड़ी या फिर शिव-ज्योति की जोड़ी। फैसला आपके हाथ में है।

सीएम बोले- शिव-ज्योति की जोड़ी बहाएगी विकास की गंगा
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि शिव-ज्योति की जोड़ी पिछोर में विकास की गंगा बहाएगी। सीएम ने मंच से लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने की भी बात कही है। सीएम शिवराज ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत चांद पर झंडा फहराने वाला है।

सीएम ने कहा कि मासूमों के साथ दुराचार करने वालों को फांसी पर लटकाया जाएगा। इसके साथ ही बुलडोजर की कार्रवाई भी जारी रहेगी।

पिछोर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बनाए गए प्रीतम लोधी ने कहा कि वह कभी क्षेत्र की जनता को पीठ नहीं दिखाएंगे। वह उनके कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। बता दें कि पिछोर विधानसभा में पिछले 30 सालों से कांग्रेस का कब्जा है।

409 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात

इससे पहले सीएम शिवराज सिंह ने रोड शो भी किया। उनके साथ वाहन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद केपी यादव, मंत्री तुलसी सिलावट, प्रभारी मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह सिसौदिया और पिछोर विधानसभा से कैंडिडेट प्रीतम लोधी थे।

जनदर्शन कार्यक्रम के बाद सीएम छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित सभा स्थल पहुंचे। वहां पर लाड़ली बहनों ने उन्हें लंबी राखी भेंट की। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह ने 26 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इनकी लागत 409 करोड़ रुपए से अधिक है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!