न्यूज़ डेस्क

चुनाव से पहले सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान: नागदा बनेगा मध्यप्रदेश का 54वां जिला

न्यूज़ डेस्क :

उज्जैन का नागदा मध्यप्रदेश का 54वां जिला होगा। सीएम शिवराज सिंह ने नागदा को जिला बनाने की घोषणा की है। इससे पहले मुख्यमंत्री रीवा के मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा कर चुके हैं। वर्तमान में मध्यप्रदेश में 52 जिले हैं।

सीएम शिवराज सिंह ने गुरुवार को नागदा में रोड शो किया। साथ ही मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर एक सभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जो तहसील अपनी खुशी से नए जिले नागदा में शामिल होना चाहेंगी, उन्हें शामिल किया जाएगा। सीएम ने उन्हेल को तहसील बनाने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि यहां सामुदायिक भवन और सीएम राइज स्कूल भी खोला जाएगा।

सीएम ने नागदा-खाचरौद विधानसभा में 216.14 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया।

रोड शो में जगह-जगह हुआ स्वागत

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के रोड शो का जगह-जगह स्वागत किया गया। इसमें हजारों लोग शामिल हुए। सीएम पुराने बस स्टैंड, जवाहर मार्ग, एमजी रोड, चंबल-सागर मार्ग होकर मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने सभा को संबोधित किया। रोड शो के दौरान ही CM नगर पालिका के नवनिर्मित दीनदयाल रसोई केंद्र का उद्घाटन भी किया।

कांग्रेस नर्मदा का पानी ला सकती थी क्या?

सीएम ने संबोधित करते हुए जनता से पूछा कि कई लोगों के पेट में दर्द हो रहा है कि मामा खजाना लुटा रहा है। आप बताइए कि मैं सीएम नहीं होता, तो कांग्रेस देती क्या? प्रदेश सरकार ने महिलाओं का आत्मसम्मान लौटाया है।

सीएम ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि ये दुबला-पतला डेढ़ हड्‌डी का, पता नहीं कहां से योजना ले आता है। कांग्रेस ने बेटियों को धोखा दिया है। बताइए कि उज्जैन में नर्मदा का पानी कांग्रेस ला सकती थी क्या? दिग्विजय सिंह के राज में सड़कों में गड्‌ढे या गड्‌ढों में सड़क थी, पता ही नहीं चलता था।

सीएम को काले झंडे दिखाने की कोशिश 

करणी सेना परिवार संगठन ने सीएम शिवराज को पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में काले झंडे दिखाने की कोशिश की। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प। करणी सेना 8 जनवरी के हुए जन आंदोलन के बाद से ही सरकार से नाराज है।

करणी सेना परिवार का आरोप है कि जो 18 मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया था, वे पूरी नहीं हो सकीं। एडिशनल एसपी आकाश भूरिया सहित तमाम पुलिसकर्मियों ने करणी सेना परिवार को खदेड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!