ग्वालियर

विकास यात्रा में 1.86 करोड़ के विकास कार्यों का हुआ भूमि-पूजन एवं लोकार्पण

ग्वालियर डेस्क : 

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के नेतृत्व में उपनगर ग्वालियर में निकाली जा रही विकास यात्रा दूसरे दिन वार्ड 7 में चार शहर का नाका स्थित गिर्राज मंदिर से प्रारंभ होकर देर शाम शिवहरे तेलमिल पर सम्पन्न हुई। ऊर्जा मंत्री तोमर द्वारा इस दौरान एक लाख 68 हजार रूपये के कार्यों का लोकार्पण एवं एक करोड़ 84 लाख 80 हजार रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया गया।

विकास यात्रा में ऊर्जा मंत्री तोमर के साथ बडी संख्या में क्षेत्रीय आमजन भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। यात्रा के दौरान आने वाली आंगनवाड़ी, स्कूल, शासकीय उचित मूल्य की दुकान एवं निगम के क्षेत्रीय कार्यालयों पर पहुँचकर शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिया जा रहा है। साथ ही विकास रथ भी आगे-आगे चलकर सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी दे रहा है। विकास यात्रा तीसरे दिन 7 फरवरी को सुबह 9 बजे वार्ड 1 में कटी घाटी रामाजी का पुरा गणेश मंदिर से प्रारंभ होगी।

आंगनवाडी केन्द्र पर बच्चों के साथ भोजन किया

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर जब विकास यात्रा के दौरान इंद्रा नगर में पहुँचे और आंगनवाड़ी का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने आंगनवाड़ी में बच्चों के साथ भोजन भी किया।

जनजातीय महिलाओं को वितरित किए आहार योजना के प्रमाण-पत्र

ऊर्जा मंत्री ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विशेष पिछड़ी जनजातीय बहनों के लिए पोषण आहार योजना के प्रमाण-पत्र 25 महिलाओं को वितरित किए। योजना में जनजातीय महिलाओं को 1000-1000 रूपये रोजमर्रा की वस्तुओं को क्रय करने के लिए दिए जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!