
लटेरी डेस्क :
एससी एसटी आरक्षण के समर्थन में संयुक्त मोर्चे ने आज लटेरी का बाजार पूरी तरह से बंद कराया सिर्फ मेडिकल हॉस्पिटल ही खुले।
उल्लेखनीय की माननीय सुप्रीम कोर्ट की सात जजों की बेंच ने आरक्षण का आर्थिक आधार पर वर्गीकरण किया जाने का फैसला सुनाया। और एससी एसटी में एक बार जिसने भी आरक्षण का लाभ ले लिया उसके परिवार में आरक्षण का लाभ न मिले।

इसी फैसले के विरोध में समस्त एससी एसटी के आरक्षण समर्थक इस फैसले के विरोध में आज पूरा भारत बंद किया है इसी भारत बंद के तहत विदिशा जिले लटेरी तहसील का बाजार भी बंद किया गया।





