विदिशा

विदिशा में मलेरिया नियंत्रण के लिए निकाली जागरूकता रैली: स्वास्थ्य विभाग ने बताया इससे कैसे बचें, आमजन से सावधानी बरतने की अपील की

विदिशा डेस्क :

विदिशा में स्वास्थ्य विभाग मलेरिया नियंत्रण के लिए जागरूकता सप्ताह मना रहा रहा है। इसके तहत अगले 7 दिन तक मलेरिया नियंत्रण के लिए जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इसी सिलसिले में शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया विभाग ने मलेरिया नियंत्रण के लिए जन जागरूकता रैली निकाली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएस कुशवाहा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली पुरानी जिला चिकित्सालय से प्रारंभ हुई जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई वापस जिला चिकित्सालय पहुंची। इस रैली में स्वास्थ्य कर्मी हाथों में मलेरिया नियंत्रण के लिए लिखें स्लोगन की तख्तियां लेकर चलीं। जिसमें लोगों को मलेरिया से बचाव की जानकारी दी गई।

सीएमएचओ एसएस कुशवाह ने लोगों को मलेरिया रोग के लक्षण व उससे बचाव के तरीके को बताया गया। उन्होंने लोगों से अपील कि घर के आसपास गंदगी, जल जमाव नहीं होने दें। इसके साथ ही मच्छरदानी का प्रयोग करें और कीटनाशक छिड़कें। कंपकपाती ठंड के साथ तेज बुखार मलेरिया का मुख्य लक्षण हैं। सभी स्वास्थ्य केंद्र पर इसका इलाज उपलब्ध है।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर बीएम वरुण ने बताया कि मौसम के बदलाव के साथ मच्छरों के जरिए मलेरिया तेजी से फैलता है। उन्होंने आम लोगों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा और मलेरिया विभाग द्वारा चलाए जा रहे उपायों को अपनाने के साथ-साथ घरेलू उपाय भी मलेरिया से बचने की अपील की है।

डॉक्टर बीएम वरुण ने बताया कि घर में मच्छरदानी लगा कर सोना चाहिए। आसपास गंदगी एकत्रित न होने दें। इसके अलावा शाम के समय नीम की पत्तियों से धुंआ किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि मलेरिया होने की आशंका और बुखार आने पर तुरंत ही स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अपनी जांच करें कुछ मिनटों में ही मलेरिया होने या ना होने की पुष्टि हो जाएगी। यदि मलेरिया पॉजिटिव पाया जाता है तो उसकी खुराक ली जाती है जो पूरे डोज लेना आवश्यक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!