विधानसभा चुनाव 2023- मतदाताओं में मतदान करने का उत्साह जोरों पर: युवा व वृद्व मतदाताओं ने मौलिक अधिकार को वंचित नहीं होने दिया

विदिशा डेस्क :
विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के लिए आज विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में प्रातः सात बजे से मतदान शुरू हुआ था। जिले के 1338 मतदान केन्द्रो पर सुबह से ही मतदाताआंे की कतार पंक्ति को देखा जा सकता था। मतदान प्रक्रिया में जहां युवाओं में उत्साह व जुनून दिख रहा था वहीं वायोवृद्ध भी इस मामले में पीछे नहीं थे।
जिले में 90 से 99 आयु वर्ग के कुल 1934 मतदाताओं में पुरूष 623 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 1013 शामिल है जबकि 100 से 109 वर्ष आयु के कुल मतदाता 131 में पुरूष 37 व महिला मतदाताओं की संख्या 94 है जिले में 110 से 119 आयु वर्ग के एक पुरूष व एक महिला मतदाता है जो सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में निवासरत है।

मतदान केन्द्रो पर वायोवृद्धजनों ने अपने सारथी मतदाता की सहायता से मतदान करने मंं जो उत्साह दिखाया है वह नव युवा मतदाताओं के लिए प्रेरणादायी है। संवैधानिक मत देने के मौलिक अधिकार का मतदान कर वायोवृद्धो ने किया है।
इसी प्रकार जिले की पांचो विधानसभाओं के नवयुवा मतदाताओं ने भी मतदान करने की लालसा चहुंओर परलिक्षित हो रही थी। लाइन मंे लगकर पहली बार मतदान करने के अनुभवो से अभिभूत हुए है। अनेक युवा मतदाताओं ने इस अवसर को चिरस्मृति बनाए रखने के लिए विभिन्न मुद्राओे में फोटो लेने में पीछे नहीं रहें।

सेल्फी व मैेने मतदान किया का प्रदर्शन बांये तर्जनी पर लगी अमिट स्याही का प्रदर्शन कर फोटोग्राफ्स लेकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो पर सांझा किया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा के मतदान केन्द्र क्रमांक 102 रायपुरा प्राथमिक स्कूल के मतदान केन्द्र पर सुबह-सुबह ही 90 वर्षीय श्रीमती सिमिया बाई रायकवार ने घर से पैदल चलकर मतदान केन्द्र पहुंची और अपने 49 वर्षीय नाती जीतू रायकवार की मदद से मतदान किया है। मतदान केन्द्र के बाहर निकलते ही उनके चेहरे की झुर्रिया भी पीछे हो गई थी जो प्रसन्नता मतदान करने पर परलिक्षित हो रही थी। मीडियाबंधुओं से संवाद के दौरान श्रीमती सिमियाबाई ने बेधडक कहा कि हम कोई भी चुनाव में मत देने से पीछे नहीं रहे है। यह हमारा मौलिक अधिकार है और इसका सबको उपयोग करना चाहिए।

विदिशा जिले के मतदान केन्द्र क्रमांक 236 चिडोरिया के मतदान केन्द्र पर शतक पूरा कर चुके कुंदनलाल किरार और गांव की ही 106 वर्षीय श्रीमती बी बेगम जब मतदान केन्द्र पर पहुंची तो उनके उत्साह को देखा जा सकता था। साथियों की मदद से मतदान करने के बाद उनके चेहरे पर प्रसन्नता झलक रहीं थी। इसी प्रकार अन्य वायोवृद्धो ने भी अपने-अपने मतदान केन्द्रो पर पहुंचकर मतदान किया है।
दिव्यांग भी मतदान में पीछे नहीं रहें

विधानसभा आम निर्वाचन की मतदान तिथि 17 नवम्बर को मतदान केन्द्रो पर मत देने के मामलो में दिव्यांग भी पीछे नहीं रहें। अनेक दिव्यांग स्वंय ही ट्रायसाइकिल चलाकर मतदान केन्द्र पर पहुंचे और यहां मतदान करने के उपरांत मत करने का प्रतीक चिन्ह बायं हाथ ही तर्जनी पर अमिट स्याही का प्रदर्शन प्रफुल्लिता से किया है।
विदिशा के सीएम राईज स्कूल में बनाए गए मतदान केन्द्र क्रमांक 179 में दिव्यांग श्रीमती उषा बाई अहिरवार ने अपने पति के साथ ट्रायसाइकिल के द्वारा मतदान केन्द्र की यात्रा पूरी की और मतदान केन्द्र के अन्दर पहुंचकर मत देने का बटन दबाया है बाहर आने पर उनका कहना था कि मत देने का हम सबका अधिकार है इस अधिकार को कोई ना छोडे़। मतदान केन्द्र क्रमांक 102 प्राथमिक शाला रायपुरा में 65 वर्षीय दिव्यांग शंकर सिंह कुशवाह भी वैशाखियों के सहारे मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान करने में पीछे नहीं रहे है।

थर्ड जेण्डर ने मतदान की मौलिक अधिकार
विदिशा विधानसभा क्षेत्र में थर्ड जेण्डरो ने भी मतदान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। शासकीय एमएलबी स्कूल में बनाए गए मतदान केन्द्र क्रमांक 128 में एक साथ आठ में से छह थर्ड जेण्डरो ने मतदान केन्द्र में पहुंचकर मतदान किया है। थर्ड जेण्डर छाया ने मतदान की महत्वता को समझते हुए शमशाबाद होने के बावजूद मतदान के लिए सीधे आज मतदान केन्द्र पर पहुुंची है उन सबका कहना है कि इस अधिकार से हम अपने आपको कभी वंचित नहीं रखेगे।



