भोपाल

ग्वालियर अंचल के 6 पुल संधारण के लिए करीब 4 करोड़ की राशि स्वीकृत

भोपाल डेस्क :

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि वर्षाकाल के उपरांत लोक निर्माण विभाग पुलों के संधारण के लिए विशेष अभियान चलाएगा। ग्वालियर अंचल के 6 पुलों के मरम्मत कार्य के लिए 3 करोड़ 81 लाख 97 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

प्रमुख सचिव लोक निर्माण नीरज मंडलोई ने बताया कि क्षतिग्रस्त पुलों के संधारण के लिए विशेष मरम्मत मद से यह राशि प्रदान की गई है। प्रथम चरण में ग्वालियर सेतु संभागांतर्गत अशोकनगर शहर में आर.ओ.बी. की मरम्मत के लिए 67 लाख 57 हजार रूपये, मुंगावली मल्हारगढ़ मार्ग पर कैथन नदी पर स्थित पुल की विशेष मरम्मत 13 लाख 86 हजार, बीना कांजिया मार्ग में बेतवा नदी पर स्थित पुल का विशेष मरम्मत कार्य 52 लाख 86 हजार, बरसत पटोदी मार्ग पर पार्वती नदी पर पुल की विशेष मरम्मत कार्य 71 लाख 41 हजार, ग्वालियर जिले में करियावटी बडगौर मार्ग पर सिंध नदी पर जलमग्नीय पुल के टेम्परेरी रेस्टोरेशन कार्य के लिए 1 करोड़ 64 लाख 30 हजार और दतिया जिले के उन्नाव-झांसी मार्ग में पहुज नदी पर जलमग्नीय पुल का विशेष मरम्मत कार्य के लिए 11 लाख 97 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!