विदिशा

आनंदपुर की सभी सड़के खुदी गड्डें और कीचड़ से लबरेज: फंस रहें वाहन, पैदल चलना भी मुश्किल,

आनंदपुर डेस्क :

ग्राम की पूरी सीसी सड़क खुदी खुदाई पड़ी है जिसके चलते वाहन भी नहीं निकल पा रहे और बीच में ही फंसकर रह जाते हैं कीचड़ भी इतनी हो रही है कि पैदल निकलना भी मुश्किल होता है।
ग्राम के लालाराम अहिरवार, पंच जीवन जोगी, आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत सरपंच से बार-बार बोलने के बाद भी इंदिरा कॉलोनी सहित ग्राम की लगभग सभी सीसी सड़क खुदी पड़ी हुई हैं कोई भी वाहन तो निकलना कितना कठिन होता हैं। और तो ग्रामीण जनों का पैदल निकलना भी मुश्किल होता है। आज ही इंदिरा कॉलोनी में एक चूरी की भरी हुई ट्राली बीच सड़क के कीचड़ वाले गड्ढे में फंसकर रह गई लगभग दो-तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वह मुश्किल ट्राली को निकाला गया।


पंच पति पहलवान सिंह, महेश चौरसिया, बिशन सिंह अहिरवार ने बताया कि सरपंच से कई बार बोला हैं की सीसी सड़क डलवा दो या इसी पर मुरूम डलवा कर मरम्मत करवा दो तो जवाब मिलता हैं मजदूर नहीं मिल रहे, कहा से मुरूम डलवा दे। यदि हमारे मौहल्ला की सड़क नहीं डलवाई तो मजबूरन धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी सरपंच और प्रशासन की होगी। हमारे बच्च कीचड़ के कारण स्कूल भी नहीं जा पा रहे। नई सीसी सड़क बनवाने की बात पर कहते हैं कि जिले से राशि स्वीकृत नहीं हुई कहा से डलवा दे।

दो साल से खुदी पड़ी हैं सीसी सड़क

नल जल योजना के अंतर्गत ग्राम में पानी सप्लाई के लिए पाइप लाइन डालते समय ग्राम की सभी सड़कों को बीच से खोदा गया था। उस खुदी हुई जगह से पाइपलाइन भी डाली गई लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी पीएचई के ठेकेदार ने ग्राम की सड़कों की मरम्मत नहीं कराई। जिसके कारण बरसात के मौसम में ग्रामीण जनों को बहुत ही मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम की इन सड़कों से बहन तो बड़ी मुश्किल से जैसे तैसे निकल जाते हैं लेकिन पैदल निकलना तो बहुत ही मुसीबत का सफर बन जाता है।

एक बर्ष में भी राशि स्वीकृत नहीं हुई

ग्राम पंचायत से जानकारी मिली है कि सरपंच हरि बल्लभ शर्मा ने ग्राम की विभिन्न सड़कों की स्वीकृति के लिए ऊपर फाइल भेजी है लेकिन साल बीत जाने के बाद भी अभी तक इन सीसी सड़कों के लिए राशि स्वीकृत नहीं की गई। जिसका खामियाजा ग्रामीण जनों को भुगतना पड़ रहा है जैसे ही ऊपर से सड़के स्वीकृत हो जाएंगे तो उन्हें तुरंत डलवा दी जाएगी। जिससे ग्रामीण जनों को राहत मिलेगी।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!