भोपाल

प्रदेश के 34 रेलवे स्टेशन का री-डेवलप होगा; PM नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली रखी आधारशिला: बोले-विपक्ष पुराने ढर्रे पर, खुद कुछ करेंगे नहीं, न करने देंगे

भोपाल डेस्क :

मध्यप्रदेश के 34 रेलवे स्टेशन 982.3 करोड़ रुपए से री-डेवलप होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशभर के 506 रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट के लिए रिमोट के जरिए वर्चुअली आधारशिला रखी। इनका पुनर्विकास अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किया जाएगा। इस योजना के तहत मध्यप्रदेश में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को री-डेवलप किया जा चुका है।

अगले 30 साल की जरूरतों को ध्यान में रखकर इन स्टेशन को री-डेवलप किया जाएगा। MP के 34 रेलवे स्टेशन में से 3 BJP के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र खजुराहो में आते हैं। खजुराहो स्टेशन को 260 करोड़ की लागत से वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘विपक्ष का एक धड़ा पुराने ढर्रे पर चल रहा है। खुद तो कुछ करेंगे नहीं, न ही करने देंगे। संसद भवन की नई इमारत का विरोध किया। कर्तव्य पथ, वॉर मेमोरियल का विरोध किया। सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति को लेकर विरोध किया। इनका (विपक्ष) एक भी नेता स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर नहीं गया। हमने सकारात्मक राजनीति से देश को आगे बढ़ाने का फैसला किया। नकारात्मक राजनीति से ऊपर उठकर काम किया। किस राज्य में किसकी सरकार, किसका वोट बैंक, इससे ऊपर उठकर काम किया।’

PM के बयान पर कमलनाथ बोले- काम जनता देखेगी

प्रधानमंत्री मोदी के काम नहीं करने देने के बयान पर कांग्रेस के मध्यप्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, ‘वे जो भी काम कर रहे हैं, जनता को दिख रहे हैं। जनता देखेगी कि इसका क्या लाभ है? हम विरोध कर रहे हैं तो कोई कारण है। मणिपुर की बात क्यों नहीं करते हैं? पूरी आर्मी, CISF, सरकार और गवर्नर, सब इनके हैं।

जनता ने पूर्ण बहुमत की सरकार चुनी, हमने बड़े निर्णय लिए

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय रेल के इतिहास में भी एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है। आज दुनिया की नजर भारत पर है। वैश्विक स्तर पर भारत की साख बढ़ी है। भारत को लेकर दुनिया का रवैया बदला है। इसकी दो वजहें हैं। पहली- भारत के लोगों ने 30 साल बाद देश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। दूसरी- पूर्ण बहुमत की सरकार ने जनता की भावना का आदर करते हुए बड़े निर्णय लिए।

मोदी बोले कि दक्षिण अफ्रीका, यूक्रेन, पोलैंड, यूके और स्वीडन जैसे देशों में जितना रेल नेटवर्क है, उससे ज्यादा रेल ट्रैक हमारे देश में पिछले 9 साल में बिछाए गए हैं। साउथ कोरिया, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में जितना टोटल रेलवे ट्रैक है, उससे अधिक रेलवे ट्रैक भारत में सिर्फ पिछले साल बिछाया गया है।

PM ने ये अपील भी की

  • गणेश चतुर्थी में ईको फ्रेंडली गणेश चतुर्थी की तरफ जाना है। हम कोशिश करेंगे कि प्रतिमा ईको फ्रेंडली मटेरियल की बनी हो।
  • 15 अगस्त का इंतजार हर कोई करता है। पिछले साल की तरह ही इस बार भी हमें हर घर तिरंगा फहराना है।
  • 2047 में भारत को विकसित बनाने के लिए एक नागरिक के नाते जो भी जिम्मेदारी है, उसे अवश्य पूर्ण करेंगे।

शिवराज बोले- 2014 से पहले दुनिया भारत को सम्मान नहीं देती थी

राज्यपाल मंगूभाई पटेल संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन (भोपाल) जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा रेलवे स्टेशन के कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। 2014 के पहले दुनिया भारत को न सम्मान देती थी, न गिनती थी। वर्ष 2009 से 2014 तक 5 साल में मध्‍यप्रदेश को 632 करोड़ रुपए का रेलवे बजट दिया गया था, लेकिन प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व में साल 2023-24 में प्रदेश को 13 हजार 607 करोड़ का रेलवे बजट मिला है।’

भोपाल मंडल के 11 रेलवे स्टेशन पर खर्च होंगे 235.2 करोड़ रुपए
भोपाल रेल मंडल के 11 रेलवे स्टेशन भी 235.2 करोड़ रुपए से री-डेवलप किए जाएंगे। इनमें इटारसी जंक्शन, गुना, गंजबासौदा, संत हिरदाराम नगर, ब्यावरा-राजगढ़, शिवपुरी, रुठियाई, बानापुरा, विदिशा, नर्मदापुरम और हरदा रेलवे स्टेशन शामिल हैं। भूमि पूजन कार्यक्रम स्थानीय स्तर पर भी हुए।

भोपाल DRM देवाशीष त्रिपाठी ने बताया कि इन स्टेशन की बिल्डिंग का डिजाइन स्थानीय संस्कृति, विरासत और आर्किटेक्चर से प्रेरित होगा। दिव्यांगों, महिलाओं, बुजुर्ग और बच्चों को ध्यान में रखते हुए आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी। जिन एजेंसियों को काम दिया जाएगा, उन्हें 6 से 8 महीने में काम पूरा करना होगा।

मध्यप्रदेश में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत री-डेवलप किया जा चुका है।

स्टेशन पर ये सुविधाएं दी जाएंगी…

  • लिफ्ट, एस्केलेटर
  • एग्जीक्यूटिव लाउंज
  • वेटिंग एरिया
  • शॉपिंग जोन
  • फूड कोर्ट
  • किड्स गेमिंग जोन
  • दिव्यांगजन सुविधाएं
  • बेहतर पार्किंग
  • सीसीटीवी से मॉनिटरिंग
  • फ्री वाई-फाई
  • दोनों तरफ से प्लेटफार्म पर एंट्री-एग्जिट गेट
  • बेहतर लाइटिंग
  • ग्रीन और रिन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल होगा
  • रेलवे स्टेशन को मेट्रो, बस स्टैंड से जोड़ा जाएगा

MP के इन 34 रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट पर खर्च होंगे 982.3 करोड़ रुपए

जिला रेलवे स्टेशन लागत (रुपए में)
छतरपुर खजुराहो 260
बैतूल आमला 31.7
कटनी कटनी 30
नर्मदापुरम इटारसी 29.9
देवास देवास 29
नरसिंहपुर गाडरवारा 29
गुना गुना 28.5
छिंदवाड़ा जुन्नारदेव 25.4
दमोह दमोह 25
बैतूल बैतूल 24.9
ग्वालियर डबरा 24
कटनी मुड़वारा 22
मंदसौर शामगढ़ 21.6
नरसिंहपुर श्रीधाम 21.5
सतना मैहर 21.4
विदिशा गंजबासौदा 21.3
भोपाल संत हिरदाराम नगर 21.2
खंडवा नेपानगर 20.6
कटनी कटनी साउथ रेलवे स्टेशन 20.6
राजगढ़ ब्यावरा 20.3
शिवपुरी शिवपुरी 20.1
नरसिंहपुर करेली 20
गुना रुठियाई 19.8
नर्मदापुरम बानापुरा 19.1
जबलपुर सिहोरा रोड 19
बैतूल घोड़ाडोंगरी 18.9
उज्जैन विक्रमगढ़ आलोट 18.9
विदिशा विदिशा 18.6
नर्मदापुरम नर्मदापुरम 18.4
हरदा हरदा 18
बैतूल मुलताई 17.5
रीवा रीवा 17.5
सागर सागर 17.5
छिंदवाड़ा पांढुर्ना 16.7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!