जयपुर

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर राज्य स्तर पर जिले की 2 बालिकाओं को किया पुरस्कृत, समारोह में दिव्यांगजनों को ट्राईसाईकिल सहित उपकरणों का किया वितरण

जालोर/जयपुर डेस्क :

अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में जालोर जिले की दो दिव्यांगजन बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। 

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर भगवतसिंह मेहता सभागार, हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (रीपा) जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान निदेशालय विशेष योग्यजन द्वारा जिले की दो दिव्यांगजन बालिका लेदरमेर निवासी सुश्री पुरी कुमारी को राष्ट्रीय स्तर पर पैरा वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सिल्वर पदक प्राप्त करने तथा बोरवाडा निवासी सुश्री ललिता कुमारी गर्ग को पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन राजस्थान की 11वीं स्टेट चैंपियनशिप-2022 में 100 मीटर व लम्बी कूद में स्वर्ण प्रदक प्राप्त करने पर 10 हजार रूपये, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।

इसी प्रकार अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान जिला कलेक्टर निशांत जैन ने शिक्षा, खेल व समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दिव्यांगजन हरियाली निवासी संगीता कुमारी, बागोड़ा निवासी छगनाराम, चण्डीनाथ कॉलोनी भीनमाल निवासी घेवरचन्द राजपुरोहित, चुड़ीघरों का मौहल्ला जालोर निवासी अल्ताफ अली व बागोड़ा के कुडाध्वेचा निवासी प्रभुराम को पुरस्कृत किया। समारोह के दौरान दिव्यांगजनों को 2 ट्राई साईकिल, 2 बैशाखी, 2 छड़ी व 1 कान की मशीन भी प्रदान की गई। 

जिला स्तरीय समारोह के दौरान सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष मणि सहित दिव्यांगजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!