
ग्वालियर डेस्क :
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा–2024 रविवार ( आज) हो रही है। ग्वालियर में 37 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा हो रही है। जिसमें 14 हजार 437 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। यह परीक्षा दो सत्रों मे सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक द्वितीय सत्र 2:15 से 4 :15 बजे तक ली जा रही है।
परीक्षा में परीक्षार्थियों को एक घंटे पहले सेंटर पहुंचना होगा। जहां उनकी कड़ी तलाशी के बाद उनको अंदर प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षार्थी किसी भी तरह की इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस मोबाइल, स्मार्ट वॉच नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षा में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश भी वर्जित है। परेशानी से बचना के लिए चप्पल व सैंडल पहनकर आएं। एक घंटे पूर्व परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना है
परीक्षा प्रभारी जिला ग्वालियर संजीव जैन ने बताया कि अभ्याथियों को परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटे पूर्व केन्द्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है। परीक्षार्थी मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रोनिक डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित रहेगा। परीक्षार्थियों को आयोग द्वारा जारी मूल फोटो परिचय पत्र लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा के दौरान अभ्यार्थी द्वारा नकल सामग्री का उपयोग पाया जाता है तो तत्काल प्रकरण दर्ज कर केन्द्राध्यक्ष को सूचित करना होगा।
यह रहेगा परीक्षा का समय, परीक्षार्थी के लिए नियम
ग्वालियर में 37 केन्द्र पर परीक्षा होगी, जिसमें 14437 परीक्षार्थी बैठेंगे। प्रथम सत्र में परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में सुबह 9ः30 बजे से प्रवेश की अनुमति होगी। परीक्षा कक्ष में सुबह 9ः45 बजे से 10ः00 बजे तक का समय OMR शीट बांटने के लिए होगा। परीक्षा का समय सुबह 10ः00 से दोपहर 12ः00 बजे तक का रहेगा। दूसरे चरण में परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में दोपहर 1ः45 बजे से प्रवेश की अनुमति होगी। परीक्षा कक्ष में दोपहर 2ः00 बजे से 2ः15 बजे तक का समय OMR शीट बांटने के लिए होगा। परीक्षा का समय दोपहर 2ः15 से 4ः15 बजे तक का रहेगा।
परीक्षार्थी यह ध्यान रखें, क्या ले जा सकेंगे और क्या नहीं
-परीक्षा में किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे।
– परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा।
– परीक्षार्थी चप्पल व सेंडल पहनकर आ सकते हैं।
– चेहरे को ढककर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा।
– बालो को बाधने का क्लचर/बक्कल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड वर्जित रहेंगे।
– कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्में, पर्स/वालेट, टोपी वर्जित है।
– उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड लेकर जाना जरूरी है। साथ में फोटो भी लाना होगा। साथ ही एक आईडी प्रूफ।



