भोपाल
10 हजार समग्र आईडी गड़बड़ी प्रमाण पत्र और एडमिशन में आ रही हैं दिक्कत: अधिकारियों की लापरवाही से परेशानी
भोपाल डेस्क :
समग्र विस्तार अधिकारियों की गलती के कारण महिलाओं की समग्र आईडी में गड़बड़ियों की शिकायतें मिल रही हैं। किसी की आईडी में पति का नाम गलत आ रहा है, तो किसी में पता गड़बड़ है। कुछ में स्पेलिंग मिस्टेक भी है। ऐसे में स्कूल में बच्चों के एडमिशन से लेकर जाति, निवास और अन्य तरह के सरकारी कागजात बनाने में महिलाओं को दिक्कत आ रही है। प्रदेश भर में करीब 10 हजार से ज्यादा इस तरह की शिकायतें हैं। इनके निराकरण के लिए लाड़ली बहना योजना का काम देख रहे अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
इधर, भोपाल में करीब डेढ़ हजार महिलाओं के खाते में लाड़ली बहना की राशि नहीं पहुंच पाई है। इनके खाते में डीबीटी लिंक नहीं होने से रुपए जमा नहीं हो पाए हैं। इसके लिए अधिकारियों द्वारा महिलाओं को फोन लगाकर खातों को डीबीटी से लिंक कराया जा रहा है।