विदिशा

युवक कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस: केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी के विरुद्ध की नारेबाजी

लटेरी डेस्क :

बुधवार की रात लटेरी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा मशाल जुलूस निकालकर केंद्र में बैठी भाजपा सरकार का विरोध प्रदर्शन किया। हाल में ही मानहानि केस में सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी की दो साल की सजा सुनाई है। जिसके चलते लोकसभा अध्यक्ष द्वारा के द्वारा राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द की गई हैं। जिससे पूरे देश भर में कांग्रेस पार्टी के नेता ब कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। और दिन प्रतिदिन आक्रोश बढ़ता ही जा रहा हैं। इसी के तहत लटेरी में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा मशाल जुलूस निकाला। और राहुल गांधी के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की साथ ही नरेंद्र मोदी मुर्दा बाद केंद्र सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।  मशाल जुलूस के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लटेरी व युवा कांग्रेस सहित एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार को तानाशाही बताया। कहा की सरकार राहुल गांधी की भारतजोडो यात्रा की सफलता से घबरा गई हैं। राहुल गांधी संसद में आम जनता से जुड़े सवाल पूछते हैं। खासकर राहुल गांधी ने अडानी से जुड़े सवाल पूछें तो नरेंद्र मोदी सरकार घबरा गई और वह चाहते हैं कि संसद में कोई भी सरकार से सवाल न पूछे। केंद्र सरकार चाहती हैं संसद विपक्ष विहीन हो कोई भी सरकार के काम पर सवाल खड़े न कर सकें इस अवसर पर कांग्रेस नेता गगनेंद्र रघुवंशी, यदुवीर सिंह बघेल,सतीश श्रीवास्तव, मनीष रघुवंशी,  नीरज अग्रवाल, जीतू रघुवंशी, सुरेंद्र अहिरवार, सुनील मीना, जंडेल सिंह जादौन, रामकुमार भार्गव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!