छोटे भाई को जेएनयू दिल्ली तो बड़े भाई को (EFLU) अंग्रेजी ओर विदेशी भाषा विश्वविद्यालय हैदराबाद में दाखिला मिला

आनंदपुर डेस्क :
लटेरी तहसील के छोटे से गांव मीना उमरिया के होनहार छात्र हर्षित मीना को देश के सबसे बड़े प्रतिष्ठित वा नामी जवाहर लाल नेहरु (JNU ) विश्वविद्यालय , दिल्ली में CUET परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद स्नातक करने के लिए प्रवेश मिला है । हर्षित के पिता कैलाश मीना और दादाजी अजबसिंह कृषक है ओर खेती करके अपनी आजीविका चलाने के साथ साथ बच्चो को भी पढ़ा रहे है और गांव में ही नही अपितु पूरे क्षेत्र में केन्द्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले हर्षित ओर उसके बड़े भाई तीरथ (रिषभ) है जो अंग्रेजी और विदेशी भाषा विश्वविद्यालय हैदराबाद में मास्टर कोर्स कर रहे है जिन्हे आगे पीएचडी करके प्रोफेसर बनने का ख़्वाब है ।
हर्षित ने अपने मां पापा के सपनो का कुछ हिस्सा तो पूरा किया ही साथ में पूरे परिवार और समाज के लिए एक नई दिशा का माध्यम बना। क्षेत्र में गांव पढ़ाई के मामले में बहुत पिछड़ा हुआ है जहां से दिल्ली जैसे बड़े शहर के विश्वविद्यालय में दाखिला मिलना वाकई बड़ी बात है । पूरे परिवार में खुशी की लहर है ओर लोग शुभकामनाएं दे रहे है
ज्ञातव्य हो कि जेएनयू से पढ़ने के बाद निकले छात्र आज फिल्मस्टार, साहित्यकार, पत्रकार, बड़े राजनीतिज्ञ जैसे पदो पर शोभायमान है।



