भोपाल

प्रदेश में लोकल सिस्टम से मौसम बदला: भोपाल समेत कई जिलों में बारिश, सीहोर में तेज आंधी से पेड़ उखड़े, लोकल सिस्टम की वजह से बदला मौसम

भोपाल डेस्क :

मध्यप्रदेश में पिछले एक हफ्ते से पड़ रही गर्मी के बाद अब बारिश-आंधी का दौर जारी है। बुधवार दोपहर भोपाल में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। यहां करोंद इलाके में एक घंटे तक पानी गिरा। शाम को भी शहर में बूंदाबांदी हुई। इसके अलावा ग्वालियर, महू, सीहोर और राजगढ़ में भी बारिश हुई।

मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के साथ ही लोकल सिस्टम भी एक्टिव है। इस कारण मौसम एक बार फिर बदला है।

नौतपा 25 मई से

सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि नौतपा की शुरुआत 25 मई से होगी। मौजूदा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 20 मई तक एक्टिव रहेगा, जबकि 23-25 मई के बीच फिर एक सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इस कारण हल्की बारिश और आंधी का दौर जारी रहेगा।

24 घंटे में कहां-कितनी बारिश

प्रदेश में 16 मई से तेज आंधी और बारिश का दौर जारी है। कुछ इलाकों में ओले भी गिरे। पिछले 24 घंटे में रायसेन में 14 मिमी, बुरहानपुर के खकनार में 18 मिमी, हरदा के कोलीपुरा में 6.5, शिवपुरी के पिपरसमा में 1, दमोह के मड़ियाहार में 1.5 जबकि शहर में 1 मिमी बारिश हुई। सीहोर के भैरूंदा और बुधनी, राजगढ़ के नरसिंहगढ़, सिवनी के बरघाट में भी बारिश हुई। सागर, रायसेन, नर्मदापुरम और दतिया में भी मंगलवार दोपहर बाद बादल बरसे थे।

महू के ग्रामीण इलाकों में आंधी के साथ बारिश

महू में सुबह से तेज धूप और गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा था। दोपहर 3 बजे के बाद मौसम ने अचानक करवट ली और तेज हवा चलने लगी। ग्रामीण क्षेत्रों में आंधी के साथ पानी भी गिरा। कई घरों की चद्दर और छप्पर उड़ गए।

नौतपा में बारिश का ट्रेंड
पिछले कुछ सालों के ट्रेंड की बात करें तो नौतपा में तेज आंधी के साथ बारिश होती है। 9 दिन में से चार या पांच दिन जरूर भीगते हैं। इस बार भी ऐसा ही अनुमान है।

भोपाल में ऐसा रहेगा मौसम
भोपाल में 18 मई को भी बादलों का डेरा रहेगा। 19 मई के बाद आसमान साफ होने का अनुमान है। यहां बारिश और बादल छाने की वजह से दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हुई है। आगामी दिनों में एक-दो डिग्री की गिरावट और भी हो सकती है। इसके चलते भीषण गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!