भोपाल

विंध्य क्षेत्र को आज केंद्रीय मंत्री देंगे 7 सड़क परियोजनाओं की सौगात, केन्द्रीय मंत्री गडकरी तथा मुख्यमंत्री चौहान करेंगे मोहनिया टनल का लोकार्पण

भोपाल डेस्क :

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 10 दिसंबर को दोपहर 12:30 बजे रीवा-सीधी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोहनिया घाटी में 1004 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित 2.82 किलो मीटर लंबी टनल का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में 2443 करोड़ 89 लाख रूपये की लागत की 7 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी होगा। इनकी कुल लंबाई 204.81 किलो मीटर है।

कार्यक्रम में केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल बी.के. सिंह, मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, खाद्य नागरिक आपूर्ति तथा रीवा जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह, वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, ग्रामीण विकास एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री रामखेलावन पटेल, लोक निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ सहित राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह और राजमणि पटेल, रीवा सांसद जनार्दन मिश्र, सांसद सीधी श्रीमती रीति पाठक, सांसद सतना गणेश सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल, विधायक और जन-प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!