विकास यात्रा में विधायक का विरोध: जल संकट की समस्या से परेशान होकर विधायक के काफिले का घेराव, नारेबाजी के बीच कार से नहीं उतरीं विधायक
विदिशा डेस्क :
भाजपा पूरे प्रदेश में सरकार की विकास यात्राएं निकाल रही हैं। इसके अंतर्गत गंजबासौदा विधायक भी पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में विकास यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन कुछ गांवों में ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर विधायक लीना जैन का जबरदस्त विरोध कर रहे हैं। पिछले चार-पांच दिनों में विधायक ने गांवों में निमार्ण और विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया, लेकिन ग्राम महागौर और ग्राम भडेरू में भी ग्रामीणों ने समस्याओं को लेकर विधायक और अधिकारियों का विरोध किया।
बुधवार को विकास यात्रा ग्राम कंजना और रजौदा पहुंची थी। इस दौरान कंजना पहुंच मार्ग पर आवासीय बस्ती में जल संकट की समस्या से परेशान ग्रामीण खाली मटके लेकर विधायक लीना जैन और अधिकारियों का घेराव करने एकत्रित हो गए। वहीं गुरुवार को भी ग्राम गमाखर में विधायक का जल संकट को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों ने विधायक का काफिला रोकने के लिए रास्ते में पानी के बर्तन लेकर खड़े हो गए। विधायक के आने से पहले कार्यकर्ताओं ने बर्तन हटवा दिए। वहीं ग्रामीणों ने भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से गाली-गलौच और बदतमीजी करने की बात कही।
दरअसल, शहर से आठ किलोमीटर दूर ग्राम गमाखर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लगभग 15 वर्ष पूर्व जलाभिषेक अभियान का शुभारंभ किया था। अब तक ग्राम गमाखर के लोगों को पानी नहीं मिल रहा। ग्रामीणों को अपनी प्यास बुझाने के लिए एक से डेढ़ किलोमीटर दूर जाकर खेत में लगे ट्यूबवेलों से पानी लेकर आना पड़ता है।
जिन घरों में बच्चे नहीं है और पुरूष काम पर चले जाते हैं। उन घरों में आज भी महिलाएं पानी के लिए एक से डेढ़ किलोमीटर दूर पहुंच रहीं हैं, तब कहीं जाकर परिवार की प्यास बुझा पा रहीं हैं। गुरुवार को विधायक अपने काफिले के साथ गमाखर पहुंची। यहां ग्रामीणों ने पीने के पानी की समस्या को लेकर नारेबाजी की और विधायक का विरोध किया। वहीं कुछ लोगों ने अगली बार वोट नहीं देंगे ऐसे नारे भी लगाए। इस नारेबाजी के बीच विधायक कार से नहीं उतरीं। पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया। तब पुलिस बल ने विधायक के काफिले को निकाला।
विरोध के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम गमाखर में तीन बार पानी की टंकी का निर्माण कराया गया। लेकिन निर्माण के बाद भी उन्हें पानी नहीं मिल सका, वह अभी भी अपनी प्यास बुझाने के लिए साइकिल पर ड्रमों को टांगकर खेतों की ओर जा रहे हैं। जहां से वह पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। जबकि अभी गर्मी की तो शुरुआत ही नहीं हुई। भीषण गर्मी में ग्राम के लोगों का क्या हाल होगा।