विदिशा

विदिशा के ग्रामीण क्षेत्र में गिरी आकाशीय बिजली: एक महिला सहित तीन लोग झुलसे

विदिशा डेस्क :

विदिशा जिले में कुरवाई जनपद के पठारी के आसपास आकाशीय बिजली गिरी। इसमें घर में काम कर रही महिला सहित तीन लोग झुलस गए। इनमें से दो हालत गंभीर है। उन्हें विदिशा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई घरों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए हैं।

क्षेत्र में करीब दो सप्ताह बाद गुरुवार शाम जोरदार बारिश हुई थी। इसी समय आकाशीय बिजली लोगों के लिए आफत भी लेकर आई। पठारी क्षेत्र में बडोह, पटरा, मुरार, बरखेड़ा, सूजामालूद, विसराई में आकाशीय बिजली गिरी। सूजा मालूद में खेत पर मौजूद मथुरापुर के सुनील पुत्र बलराम यादव पर बिजली गिरी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्योंदा ले गए। वहां से जिला अस्पताल विदिशा के लिए रैफर कर दिया। सुनील के परिजनों के अनुसार सुनील शुक्रवार को भी जिला चिकित्सालय में एडमिड है। हालांकि वह खतरे से बाहर है।

दीवार क्षतिग्रस्त हुई

ग्राम बडोह के सोनू पटेल पर घर में आकाशीय बिजली गिरी। उसके कान में तकलीफ हो गई थी। उसे भी त्योंदा से जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। गांव में बिजली गिरने से टीवी सहित अन्य विद्युत उपकरणों को नुकसान हुआ है। ग्राम विसराई में पहलवान कुर्मी के घर पर बिजली गिरने से क्रांति बाई घायल हो गई। परिजन उन्हें खुरई अस्पताल ले गए। उपचार के बाद क्रांति बाई स्वस्थ्य हैं। पहलवान सिंह का मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। उनके घर में टीवी, कूलर, पंखा, चार्जर एवं बिजली सप्लाई बोर्ड आदि जल गए।

पटवारी और चौकीदारों से मांगी रिपोर्ट

पठारी तहसीलदार अभिषेक पांडे ने बताया कि कुछ गांव में बिजली गिरने की खबरें मिली हैं। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पटवारी और चौकीदार निरंतर उन परिवारों की संपर्क में हैं। उनसे सर्वे की रिपोर्ट मांगी है।

News Update 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!