विदिशा

विश्व ध्यान दिवस पर होगा सामूहिक ध्यान: आंतरिक शांति से विश्व शांति की ओर ले जाता ध्यान

आनंदपुर डेस्क :

ध्यान भारत की प्राचीन विरासत है जिसका वर्णन उपनिषदो तथा बौद्ध धर्म में मिलता है। हमारे ऋषि मुनियों की इसी परंपरा को हार्टफुलनेस आगे ले जा रहा है। परमपूज्य श्री रणछोड़ास जी महाराज तथा श्री पूज्य दाजी के आशीर्वाद से सद्गुरु स्थित बिडला मंदिर परिसर में ध्यान महोत्सव मनाया जाना है उसके लिए हार्टफेलनेस अभ्यासी तथा सद्गुरु संकल्प नेत्र चिकित्सा केंद्र के वर्कर्स के द्वारा गली-गली गांव गांव प्रचार किया जा रहा है। इससे पहले भी मध्य प्रदेश में एकात्म अभियान चलाया गया जिसमें संपूर्ण मध्यप्रदेश में अध्यात्म की लहर आ गई उसके पश्चात हार्टफुलनेस के द्वारा विश्व ध्यान महोत्सव मनाया गया जिसमें संस्था के द्वारा थानों,विद्यालयों, महाविद्यालयों तथा ग्रामों में ध्यान करवाया गया।

ध्यान जीवन के हर क्षेत्र में लाभदायक है। ध्यान स्वयं को स्वयं से छोड़ता है। मोबाइल फोन के बढ़ते कल्चर के कारण परिवार बिखर रहे है लोगों में तनाव पैदा हो रहा है उनके पास स्वयं के लिए समय नहीं है। इसलिए आज ध्यान की आवश्यकता बढ़ती जा रही है।


इसके साथ ही भारत विश्व की सबसे बड़ी युवा पीढ़ी वाला देश है इसका लाभ हमे तभी मिलेगा जब युवा पीढ़ी सन्मार्ग पर चले तथा विभिन्न प्रकार के नशे में न पड़े उसके लिए युवा पीढ़ी को ध्यान से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है। इसलिए संस्था द्वारा समय समय पर अभियान चलाए जा रहे है। ताकि हम भारत को विश्व गुरु बना सके


आज विश्व युद्धों में उलझा हुआ है समस्या आपसी अविश्वास की है इस समस्या का समाधान भी ध्यान में ही है जब हम एकात्म की ओर जाएंगे तो दिल से दिल मिलेंगे जिससे आपसी अविश्वास भी नष्ट होंगे जिससे आंतरिक शांति से विश्व शांति की प्राप्ति होगी। इस मुहिम में एक कदम एकात्म अभियान है जिसमें क्षेत्र वासियों का सहयोग की अपेक्षा है। तथा इस कार्यक्रम में संपूर्ण मध्यप्रदेश के हार्टफुलेस अभ्यासी भी पधार रहे है उनका स्वागत पेट्रोलियम आनंदपुर में किया जाएगा उसके पश्चात आनंदपुर में ध्यान संगम यात्रा निकली जावेगी और क्षेत्रवासियों को ध्यान के बारे में अवगत करते हुए बिड़ला मंदिर पहुंचेंगे। अतः अभी क्षेत्रवासियों से निवेदन है कि इस अभियान को साकार बनाने के लिए आओ हम मिलकर ध्यान करते है। 12 तारिक दिन रविवार को प्रातः 12 बजे आप सभी का स्वागत है स्थान आनंदपुर सदगुरु  संकल्प नेत्र चिकित्सालय के पास बिड़ला मंदिर परिसर लटेरी जिला विदिशा मध्यप्रदेश।

Related Articles

error: Content is protected !!