
आनंदपुर डेस्क :
भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता लटेरी में जंगी विरोध प्रदर्शन करेंगे। उनकी एक ही प्रमुख मांग है कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का जो अपमान किया है उसके लिए वह इस्तीफा देकर पूरे देश से माफी मांगे।

जिला मीडिया प्रभारी नीतेश राज ने बताया कि भारत के संविधान निर्माता लाखों करोड़ों बहुजनों को अधिकार दिलाने वाले बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का देश के गृहमंत्री ने जो अपमान किया है वह बर्दाश्त के बाहर है देश की गृहमंत्री होते हुए इन्हें ऐसा नहीं बोलनी चाहिए था अब इनका फर्ज बनता है कि वह अपने पद से इस्तीफा देकर देश की जनता से माफी मांगे। इसी के लिए भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता लटेरी मुख्यालय पर जंगी विरोध प्रदर्शन कर एक ज्ञापन सौंपेंगे।
संभागीय मीडिया प्रभारी राकेश अहिरवार ने बताया कि आनंदपुर क्षेत्र से सैकड़ो कार्यकर्ता अपने निजी वाहनों से लटेरी 11:00 बजे तक पहुंचेंगे और इस जंगी विरोध प्रदर्शन में संभागीय अध्यक्ष गब्बर सिंह भी सम्मिलित होंगे। इसके बाद एक ज्ञापन ज्ञापन सोपा जाएगा।



