शराब पीने को लेकर हुआ विवाद, पत्नी ने खाया जहरीला पदार्थ, पति ने लगाई फांसी: ग्रामीणों ने ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग को लेकर लगाया जाम
विदिशा डेस्क :
जिले के करारिया थाना अंतर्गत ग्राम करैया हाट में युवक ने फांसी लगा ली। वहीं उसकी पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। युवक की मौत हो गई, जबकि महिला का उपचार जारी है। घटना के बाद ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। वे शराब ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग कर थे। बाद में अफसरों ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया।
महिला की हालत गंभीर
दरअसल, शराब को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था। विवाद में पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की तो वही पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी की हालत गंभीर है। उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी लगते ही गांव में हड़कंप मच गया। गांव में अवैध शराब को लेकर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। बाद में अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम खत्म कराया।
शराब पीकर घर पहुंचा था युवक
विदिशा जिले के करारिया थाना अंतर्गत ग्राम करैया हाट में मंगलवार रात रामस्वरूप रैकवार शराब पीकर घर पहुंचा, जहां उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान रामस्वरुप ने पत्नी के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे अस्पताल लेकर आए, जहां उसका इलाज चल रहा है। इधर, पत्नी के जहरीला पदार्थ खाने के बाद रामस्वरुप ने फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने कर दिया चक्काजाम
राम स्वरूप की मौत की खबर लगते ही नाराज ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया और जमकर हंगामा किया।ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव में अवैध शराब की बिक्री होती है। अवैध शराब कारोबारी पर कोई कार्रवाई नहीं होती जिसके कारण आज गांव में रामस्वरूप की मौत हो गई।
कार्रवाई को लेकर अड़े ग्रामीण
सूचना मिलने के बाद थाना टीआई और तहसीलदार मौके पर पहुंचे, लेकिन ग्रामीण अवैध शराब कारोबारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। बाद में अधिकारियों ने आश्वासन दिया जिसके बाद चक्का जाम खत्म हुआ। सीएसपी राजेश तिवारी ने इस मामले में गांव में शांति बनाने के बाद आगे की कार्यवाही की बात कही।