
विदिशा डेस्क :
विदिशा जिले में पुरानी रंजिश के चलते एक बच्चे की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जिले के त्योंदा थाना क्षेत्र के केथोरी गांव में 17 वर्षीय बालक मोहित यादव की गांव के ही कुछ लोगों ने ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार मोहित अपनी भैंस चराने के लिए खेत पर गया था, जब मोहित घर नहीं आया और भैंस वापस घर पहुंच गई तो काफी देर तक मोहित की काफी तलाश की। जब खेत में जाकर देखा तो मोहित का शव खेत में पड़ा मिला। जिसके बाद मोहित के शव को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका पोस्टमॉर्टम कराया गया। वहीं पुलिस ने इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।

बताया गया कि जब मोहित भैंस चरा रहा था इस दौरान प्रदूषण अपने खेत में ट्रैक्टर चला रहा था। उसने मोहित को अपने पास बुलाया, किसी बात पर दोनों के बीच कहा सुनी हो गई। उसके बाद आरोपी ने मोहित पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया।
पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था, 17 वर्षीय मोहित पर ट्रैक्टर चलाकर आरोपी प्रदुम यादव ने उसकी हत्या कर दी। जिस पर से आरोपी प्रदुम यादव पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी मौके से फरार हो गया था उसकी तलाश की जा रही है।



