मध्यप्रदेश

मोबाइल टावर पर चढ़ा युवक: बोला-प्राईवेट कॉलेजों एवं स्कूलों में प्रत्येक छात्र-छात्रों की वार्षिक फीस 10,000 रुपए की जाए, गुटखा तंबाकू को प्रमोट करने वाले अभिनेताओं पर कार्रवाई की मांग किया

भोपाल डेस्क :

शहर के कॉमर्शियल इलाके एमपी नगर में चेतक ब्रिज के नजदीक लगे मोबाइल टॉवर पर बुधवार शाम एक युवक चढ़ गया। पुलिस की कुछ मांगों के निराकरण की मांग को लेकर टॉवर पर चढ़ने का दावा कर रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को टॉवर से नीचे उतारने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। एमपी नगर पुलिस के मुताबिक चेतक ब्रिज के नजदीक लगे मोबाइल टॉवर पर सरकार से कुछ मांगों की पूर्ति के लिए चढ़ा है। युवक टॉवर के ऊपर से बात करने के बजाय, प्रिंट की हुई पंपलेट फेंक रहा है। इन पंपलेंट में युवक ने खुद की पहचान अर्जुन आर्य उर्फ जज्जाल बताई है।

इलाके में ट्रैफिक जाम, निगम की टीमें भी मौके पर
यह घटना शाम करीब 4:45 बजे की बताई जा रही है। इस दौरान ट्रैफिक जाम होने की वजह से पुलिस ने ज्योति टॉकीज से एमपी नगर जोन- 1 में आने वाले वाहनों का रास्ता बंद कर दिया है। मौके पर एमपी नगर पुलिस के अलावा नगर निगम की टीमें भी पहुंच गईं हैं। वहीं बार बार पुलिस द्वारा युवक को समझाइश भी दी जा रही है, मगर युवक अभी भी नीचे नहीं उतरा है।

यह हैं मांगे

  • भारतीय पुलिस की डयूटी 8 घण्टे की शिफ्ट करो और 10000 रु. मासिक वेतन में बढ़ोत्तरी हो।
  • पुलिस को 52 वर्ष की उम्र में रिटायर किया जायें।
  • नगर निगम में काम करने वाले मजदूरों को नियमित किया जाए।
  • बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए।
  • शिक्षा नीति को बदलकर निम्नवर्ग के गरीबों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान की जाए।
  • इंडस्ट्रीज कम्पनी में काम करने वाले मजदूरों की मासिक आय 30,000/- की जाए एवं मजदूरी 1000 रुपए प्रति दिन हो।
  • राशन में मिलावट खोरो भ्रष्टाचारियों के खिलाफ नए कड़े कानून बनाए जाएं।
  • बाल शोषण एवं बलात्कारियों के मामले फास्टैक कोर्ट में चलाकर तुरंत कार्यवाही की जायें।
  • प्राईवेट कॉलेजों एवं स्कूलों में प्रत्येक छात्र-छात्रों की वार्षिक फीस 10,000 रुपए की जाए एवं स्कूल में कॉपी-किताबों मुफ्त में दी जाना चाहिए।
  • विमल, राजश्री गुटखा तम्बाकू अवैधानिक सामग्री का प्रचार-प्रसार करने वाले बॉलीवुड अभिनेताओं पर कड़ी कार्यवाही की जाए।
  • भारतीय आर्मी ऑफिसर का वेतन 10,000 बढ़ाई जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!