विदिशा

बुद्ध वंदना से विचार संगोष्ठी का शुभारंभ: धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस एवं गुरु पूर्णिमा वक्ताओ ने रखे विचार, वृक्ष रोपण भी किया

आनंदपुर डेस्क :

धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस एवं गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर लाठीरी तहसील के ग्राम कुंडलपुर में एक दिवसीय विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो सामाजिक बंधु उपस्थित हुए।
ग्राम कुंडलपुर में आयोजित एक दिवसीय विचार संगोष्ठी में तथागत गौतम बुद्ध, महात्मा ज्योतिबा राव फुले, बाबासाहेब डॉ अंबेडकर सहित बहुजन समाज में जन्में महापुरुषों की विचारधारा पर विचार विमर्श किया गया।

शिक्षा पर दिया जोर

विचार संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए अहिरवार समाज संघ भारत के जिला अध्यक्ष बबलू अहिरवार में कहा कि हमें किसी जाति धर्म से कोई लड़ाई नहीं है हमारी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है जो मनुष्य मनुष्य में भेद करता है वह मनुष्य कहलाने के लायक नहीं है तथागत गौतम बुद्ध ने सभी मनुष्यों को समान दृष्टि से देखा और सभी को सत्य का मार्ग बताया। हम सभी को अपने अंदर स्वयं में बदलाव करने की आवश्यकता है। जो पैसा हम फ्यूल खर्ची में खर्च करते हैं उस पैसे का सदुपयोग करते हुए अपने बच्चों की शिक्षा में खर्च करें।

सामाजिक कार्यकर्ता प्रियंका जाटव ने कहा बाबा साहेब अंबेडकर कहते थे जितना त्याग और समर्पण रमाबाई ने किया है शायद ही कोई कर सके रमाबाई ने कभी भी मुझसे कोई शिकवा शिकायत नहीं किया और आज आप डॉक्टर अंबेडकर कह रहे हैं यदि रमाबाई ना होती तो सिर्फ भीमराव अंबेडकर होते डॉक्टर नहीं बन पाते। यदि आज अंबेडकर को डॉक्टर अंबेडकर कहा जाता है तो वह सिर्फ रमाबाई के त्याग और समर्पण के बल पर ही कहा जाता है इसलिए हम सभी माता बहनों को अपने बच्चों के शिक्षा के प्रति त्याग और समर्पण की भावना रखता है प्रतिदिन हमारा बच्चा स्कूल जाता है या नहीं स्कूल में क्या पढ़ रहा है इस सभी की जिम्मेदारी सिर्फ हमारी है हमारा बच्चा पड़ेगा तो एक काबिल और जिम्मेदार इंसान बनेगा।


विशिष्ट अतिथि नत्थूसिंह अहिरवार में कहां की कई लोग कहते हैं कि यह राजनीतिक मंच नहीं है यहां राजनीति की बात ना करें राजनीति की बात क्यों ना करें यह राजनीति का मौका ऐसे ही थोड़ी ना मिल गया है इसके लिए बाबा साहेब अंबेडकर ने अपने चार-चार बच्चों की कुर्बानी दी है तब जाकर आज हमारा बहुजन समाज राजनीति कर पा रहा है सामाजिक मंचों पर हम किसी से वोट नहीं मांग रहे ना ही आपसे यह कह रहा है कि आप किस पार्टी का सपोर्ट करो इस पार्टी का विरोध करें हम तो यह बात कह रहे हैं जहां बहुजन समाज की बात को ना सुना जाए उस जगह बिल्कुल भी नहीं जाना चाहिए इस बात को हमें किसने बताया वो थे मान्यवर साहब कांशीराम यदि कांशीराम ना होते तो आज हम राजनीति के मायने ही नहीं समझ पाए।


अहिरवार समाज संघ जिला महासचिव डॉक्टर मोहन मांडरे, ब्लॉक अध्यक्ष पहलवान सिंह प्रभाकर, डॉक्टर लखपत सिंह ठकरेले, प्रेम सिंह अहिरवार, देवी सिंह नेताजी सहित अनेक वक्ताओं ने विचार संगोष्ठी में अपनी बात रखी।
विचार संगोष्ठी से पहले सभी अतिथियों द्वारा बहुजन समाज में जन्में सभी गुरु महापुरुषों के छायाचित्र पर चित्र के सामने मोमबत्ती प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए, तत्पश्चात सामूहिक बुद्ध वंदना कर विचार संगोष्ठी का शुभारंभ किया।

विचार संगोष्ठी के उपरांत बौद्ध उपासक राम सिंह बौद्ध ने उपस्थित सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को खीरदान किया और समानता का संदेश दिया।

वृक्षारोपण भी किया

विचार संगोष्ठी के उपरांत अहिरवार समाज संघ भारत की ओर से वृक्षारोपण महा अभियान के अंतर्गत सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं को साथ लेकर कुंडलपुर में वृक्ष रोपण भी किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि हर एक व्यक्ति को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!