जिसने जितने ज्यादा “नारी सम्मान योजना” फॉर्म भरवाए: टिकट की दावेदारी उतनी मजबूत,अब चलेगा मैराथन बैठकों का दौर
‘नारी सम्मान योजना' के फॉर्म जमा कराने की मुहिम खत्म
भोपाल डेस्क :
पिछले तीन महीने से चल रही कांग्रेस की ‘नारी सम्मान’ योजना के फॉर्म जमा कराने की मुहिम शुक्रवार को खत्म हो गई। यह कांग्रेस की पांच गारंटियों का फार्म है। पिछले तीन महीने से विधायक, पूर्व विधायक या टिकट की दावेदारी कर रहे उम्मीदवार ये फॉर्म भरवाने में जी-जान लगाए थे। गली-मोहल्लों की खाक छान रहे दावेदारों द्वारा नारी सम्मान के आवेदन जमा करने का शुक्रवार को अंतिम दिन था। अब टिकटों की रायशुमारी की बारी है।
शुक्रवार शाम इसके लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस के इंचार्ज जनरल सेक्रेटरी रणदीप सिंह सुरजेवाला और स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भंवर जितेंद्र सिंह भोपाल पहुंचे। नारी सम्मान के ज्यादा से ज्यादा फॉर्म भरवाने की बड़ी वजह यह कि जिसने जितने ज्यादा आवेदन भरवाए हैं, उसकी टिकट की दावेदारी उतनी ही मजबूत होगी।
दरअसल, कांग्रेस ने मप्र में कर्नाटक फार्मूले को लेकर चुनाव लड़ने की रणनीति तय की है। इसमें टिकटों के बटवारे में नारी सम्मान योजना के फाॅर्म भरवाए जाना भी एक क्राइटेरिया है। इस लिहाज से कांग्रेस आलाकमान की ओर से आए दोनों उम्मीदवारों के नारी सम्मान के भरवाए आवेदनों के बारे में भी पूछेंगे। अगले तीन दिनों तक मैराथन बैठकों का दौर चलेगा। अब तक प्रदेश कांग्रेस को नारी सम्मान योजना के जिन जिलों के आवेदन मिले हैं, उनमें समस्त जिलों से जिला कांग्रेस द्वारा आवेदन जमा करवाकर पीसीसी और पर्यवेक्षकों को सूची भेज दी गई है।