खुदाई में निकली हनुमान जी की मूर्ति: संत ने उक्त जगह पर मूर्ति होने का किया था दावा, लगी श्रद्धालुओं की भीड़

लटेरी डेस्क :
विदिशा जिले की लटेरी तहसील के मुरवास थाना क्षेत्र के ग्राम धरगा में जमीन के नीचे खुदाई करने पर हनुमान जी कि मूर्ति निकली है। ओंकारेश्वर के संत हरिदास त्यागी ने बताया कि उन्हें स्वप्न आया कि इस स्थान पर जमीन के नीचे हनुमान जी की बाल स्वरूप मूर्ति दबी हैं। उसके बाद वे धरगा ग्राम आए,बुधवार सुबह करीब 9 बजे यहां खुदाई चालू हुई। जिसे वन विभाग और प्रशासन के अमले ने रोक दिया। जमीन की जांच होने के बाद यह जमीन निजी पाई गई जो स्थानीय ग्रामीण दुर्ग सिंह की है। दुर्ग सिंह ने कहा कि वह यह जमीन हनुमान जी का मंदिर बनाने के लिए दान कर देंगे।
1 घंटे बाद खुदाई पुनः चालू हुई और खुदाई में करीब ढाई फीट नीचे से हनुमान जी की बाल प्रतिमा निकली। संत का दावा सही होने से सारा माहौल भक्ति भाव से भर गया। ग्रामीणाें ने बताया कि यह स्थान सिद्ध स्थान नाम से जाना जाता है। यहां पर प्राचीन समय से संतो की समाधियां बनी हुई है।