विदिशा में लाखों रुपए की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा: तीन आरोपी गिरफ्तार; 65 लाख रुपए के जेवर बरामद

विदिशा डेस्क :
विदिशा में एक सप्ताह पहले इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में हुई लाखों रुपए के जेवर की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किए गए, दो आरोपी अभी भी फरार हैं। गिरफ्तार आरोपियों से चोरी किए गए गहने पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।
शहर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रहने वाले संजीव रघुवंशी के सूने घर में चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था। घटना का पता 29 अगस्त को चला, जिसके बाद फरियादी ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। बताया गया था कि इस चोरी की वारदात में चोरों ने लाखों रुपए के गहने और नगदी पर हाथ साफ किए थे।
अलग-अलग टीम बनाकर कार्रवाई की
पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने चोरी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए चोरों को पकड़ने के लिए एडिशनल एसपी समीर यादव और सीएसपी राजेश तिवारी के नेतृत्व में अलग अलग टीम बनाई। पुलिस की 12 सदस्यीय टीम ने इस मामले में बारीकी से जांच पड़ताल की, जिसके बाद पुलिस इन चोरों तक पहुंच गई।
पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने खुलासा करते हुए बताया कि पांच में से तीन आरोपियों पर इससे पहले भी चोरी के मामले दर्ज हैं। इनमें से तीन आरोपियों में सोनू कुर्मी और उनकी पत्नी दीपिका कुर्मी और तीसरा आरोपी बंटी कुर्मी जो सोनू का भाई है। ये दोनो भाई मूल रुप से वाहन चालक हैं। वहीं, दो आरोपी सचिन और दिनेश अभी फरार हैं।
65-70 लाख का माल बरामद
पुलिस ने इनके पास से चोरी किए गए सोने के जेवर बरामद कर लिए। इसके बाद फरियादी संजीव रघुवंशी के परिवार के सदस्यों ने चोरी का खुलासा करने पर पुलिस की टीम का सम्मान किया। सारे सामान की कीमत करीब 65 से 70 लाख रुपए बताई जा रही है।