जो गोवंश पाली हुई हैं, के सींग को लाल रंग से एवं जो गोवंश स्वछंद विचरण कर रहे हैं के सींग को हरे रंग से पतुवाये जायें।
समीक्षा बैठक में राम रघुवंशी ने दिए निर्देश

विदिशा डेस्क :
भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य राम रघुवंशी की अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक कम्पोजिट भवन के बेतवा सभागार में आयोजित की गई थी।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ योगेश कुमार भरसट, अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा, सहायक संचालक, पशु चिकित्सा विभाग ओ. पी. गौर आदि उपस्थित रहे।
सदस्य द्वारा चर्चा में बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की पंचायतों में कई गौशालायें रिक्त हैं। ग्रामीण क्षेत्र एवं नगर, राष्ट्रीय राज्य मार्गों पर गोवंश स्वछंद विचरण करते रहते हैं, जिससे दुर्घटना घटित होकर जनहानि/ पशुहानि की संभावना बनी रहती हैं। उसके संबंध में निर्देश दिये गये हैं कि जो गोवंश पाली हुई हैं, के सींग को लाल रंग से एवं जो गोवंश स्वछंद विचरण कर रहे हैं के सींग को हरे रंग से पतुवाये जायें।
सभी गौपालक को समझाईश दें कि वह अपने गोवंश को अपने घरों में बांध कर रखें तथा उसके बाद भी वह बाहर खुले में विचरण करते पाये जाते हैं तो उनको कांजी हाउस में भेजा जाये तथा संबंधित गौपालकों पर वाजिव अर्थदण्ड लगाया जाये। साथ ही जो गोवंश स्वछंद विचरण करते हैं, उनको उन पंचायत की गौशालाओं में भेजा जाये जो रिक्त हैं, जिससे जनहानि / पशुहानि को रोका जाये। इसी प्रकार से यह देखा गया है कि कुत्तों की जनसंख्या में बढ़ोतरी हो रही है, जिस पर अंकुश लगाया जाना आवश्यक हैं। इस संबंध में सदस्य द्वारा निर्देश दिये गये कि कुत्तों का बंधीकरण कराया जाये तथा उनको 5 से 7 दिवस तक निगरानी में रखा जाये, उनके खाने-पीने की व्यवस्था की जाये, जिससे उनकी जनसंख्या की वृद्धि को रोका जा सके।