विदिशा डेस्क :
गंजबासौदा देहात थाना क्षेत्रांतर्गत शीतला माता मंदिर पारासरी नदी पुल के पास एक ग्रामीण को सब्जी खरीदना उस समय महंगा पड़ गया। उसकी गाड़ी पर टंगे हुए 2 लाख रुपए से भरे थैले को नाबालिग चुरा ले गए। घटना के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेजों को पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है। पीड़ित ने इस घटना क्रम की शिकायत शहर थाना पहुंचकर की।
ग्राम किरोंदा निवासी गोविंद नामदेव शनिवार को स्टेशन रोड स्थित जिला सहकारी बैंक से 2 लाख रुपए लेकर निकला। बदमाश उसकी रैकी कर रहे थे। पाराशरी नदी पुल के पास जब गोविंद ने सब्जी खरीदने के लिए अपनी बाइक रोकी तो इसी बीच थैले पर ध्यान हटते ही चंद मिंटों में नाबालिग ने उस थैले पर हाथ साफ कर दिया। वह दूर खड़े अपने साथियों के साथ भाग गया। दिनदहाड़े इस तरह की वारदात होने से लोगों ने भी कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
जिला सहकारी बैंक से रुपए लेकर निकले किसानों के साथ इससे पहले भी इस तरह की वारदातें हो चुकी हैं। पुलिस ने पीड़ित किसान से आवेदन लेकर जांच में लिया है और शहर थाना क्षेत्रांतर्गत मुख्य सडक मार्गों के फुटेजों की जांच पुलिस कर रही है। हालांकि कुछ कैमरों में उन बदमाशों की एक झलक कैद हुई है। शहर थाना निरीक्षक कुंवर सिंह मुकाती का कहना है कि घटना देहात थाना क्षेत्र में हुई है, लेकिन मामला गंभीर है। दोनों ही थानों की पुलिस चोरों को पकड़ने में जुट गई है।