विदिशा

आनंदपुर की जर्जर सड़कों ने बढ़ाई ग्रामीणों की परेशानी, बच्चे गिरकर हो रहे घायल, कीचड़ बना बीमारी का कारण

आनंदपुर डेस्क :

विदिशा जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायतों में शुमार आनंदपुर इन दिनों बदहाल सड़कों और गंदगी से जूझ रहा है। यहां के हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि गांव के हर वार्ड और मोहल्ले में कीचड़ और गड्ढों की भरमार है। स्थिति यह है कि पैदल चलना भी ग्रामीणों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं रह गया है। सबसे खराब हालात इंदिरा आवास कॉलोनी और विधायक मोहल्ला चौखट्टा/चौराहे की हैं, जहां सड़कों पर फैले कीचड़ और गंदे पानी से न केवल दुर्घटनाएं हो रही हैं, बल्कि बीमारी फैलने का भी खतरा मंडरा रहा है।

स्कूल जाते बच्चों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना
इंदिरा कॉलोनी निवासी राकेश अहिरवार, अंगद जाटव और विनोद जाटव ने बताया कि उनके मोहल्ले की सड़कें पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। बारिश के पानी और गड्ढे कीचड़ से लबालब हैं। स्थिति यह है कि स्कूल जाते समय बच्चे इन गड्ढों में फिसलकर गिर जाते हैं, जिससे उनके कपड़े, किताबें और बैग कीचड़ से पूरी तरह खराब हो जाते हैं। कई बार बच्चे चोटिल भी हो जाते हैं। यह कोई एक-दो दिन की समस्या नहीं है, बल्कि लंबे समय से यही स्थिति बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार ग्राम पंचायत को इस बारे में शिकायत की है, लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई।

वार्ड नंबर 4 से पंच पति पहलवान सिंह ने बताया कि हमने ग्राम पंचायत में कई बार बोला है कि हमारे मोहल्ले की सड़क डलवा दी जाए लेकिन हर बार आश्वासन ही मिलता है लेकिन अभी तक सड़क नहीं बनवा जिसके कारण मोहल्ले वालों को बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

विधायक मोहल्ला बना बदबू और बीमारियों का गढ़

विधायक मोहल्ला चौखट्टा/चौराहे की स्थिति भी कुछ अलग नहीं है। यहां के रहवासियों ने बताया कि पूरी सड़क कीचड़ और बदबूदार पानी से भरी हुई है। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहता है और बड़े-बड़े गड्ढों में जमा हो जाता है, जिससे चारों ओर दुर्गंध फैल रही है। यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। मच्छरों का जमावड़ा इतना ज्यादा है कि डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा हर वक्त बना रहता है।

ग्राम पंचायत पर लापरवाही के आरोप

ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि पंचायत प्रतिनिधियों को कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं, कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द सड़कों की मरम्मत की जाए और कीचड़ की निकासी की उचित व्यवस्था की जाए, ताकि आम जनजीवन सामान्य हो सके।

बारिश में और बिगड़ रहे हालात

बरसात के मौसम में हालात और बिगड़ गए हैं। कीचड़ और गड्ढों के कारण न सिर्फ आवागमन बाधित हो रहा है, बल्कि बीमारियों के फैलने का भी खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और जनपद पंचायत से भी अपील की है कि वे इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान दें और शीघ्र ही समाधान की दिशा में कदम उठाएं।

जनता की गुहार: हमारी तकदीर न हो गड्ढों में

“हमारी सड़क अब सड़क नहीं, बल्कि हादसों का कारण बन चुकी है। हमारी तकदीर गड्ढों में गिर चुकी है,” – यह दर्द है उन ग्रामीणों का जो रोजाना इस समस्या से दो-चार हो रहे हैं। बच्चों की शिक्षा, बुजुर्गों का स्वास्थ्य और महिलाओं की सुरक्षा सब कुछ इन गड्ढों और कीचड़ के आगे बेबस है।

इस संबंध में ग्राम पंचायत ने बताया कि इंदिरा कॉलोनी की सड़क एक महीने में बनवा दी जाएगी साथ ही बताया कि अभी पंचायत में फंड की कमी है जैसे ही फंड आ जाएगा तुरंत विधायक मोहला की सड़क भी बनवा दी जाएगी हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि ग्रामीण जनों को परेशानी का सामना न करना पड़े।

News Update 24x7

Related Articles

error: Content is protected !!