विदिशा डेस्क :
विदिशा में 7 महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण नगरपालिका के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जल्द से जल्द वेतन दिलाने की मांग की। नगरपालिका के दैनिक वेतन सफाई कर्मचारी एकत्रित हुए और 7 माह से वेतन नहीं मिलने की शिकायत करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने बताया कि 7 माह से वेतन नहीं मिला है। जिसकी वजह से हमें आर्थिक तंगी से गुजर ना पड़ रहा है। हम मुश्किलों में जिंदगी जी रहे हैं।
कई बार हमने नगरपालिका में अधिकारियों से शिकायत की लेकिन अभी तक हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई। हमें 5 हजार 200 रुपए वेतन पर रखा गया था। सात माह से वेतन नहीं मिलने के कारण हम काफी परेशानी से गुजर रहे हैं। इसलिए आज हमने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।
नगर पालिका प्रतिनिधि राकेश शर्मा का कहना है कि हमने उन्हें नहीं रखा है वह दैनिक वेतन कर्मचारी हैं। नगर पालिका द्वारा उन्हें कोई नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है। उन्हें हमने 89 दिन के लिए काम पर रखा था। एक-दो दिन में पेमेंट कर दिया जाएगा।