विदिशा
सिरोंज एसडीएम ने किया आंगनवाड़ियों का औचक निरीक्षण: कई केंद्र बंद मिलने से जताई नाराजगी, कार्रवाई के लिए जिला कार्यालय को भेजी रिपोर्ट
सिरोंज डेस्क :
शुक्रवार दोपहर को अनुविभागीय अधिकारी सिरोंज ने शहर की विभिन्न आंगनवाड़ियों का औचक निरीक्षण किया। इसमें वार्ड 9, 11 और 12 के आंगनवाड़ी केंद्र शामिल है। इन तीनों ही वार्ड के आंगनवाड़ी केंद्र वार्ड 9 (।) (ठ) , वार्ड 11 (।) (ठ) और वार्ड 12 (ब) के केंद्र बंद मिले।
आंगनवाड़ी केंद्र पर कार्यकर्ता-सहायिका अनुपस्थित रहीं। आस-पास के लोगों ने बताया कि इन आंगनवाड़ी में हमेशा से ऐसी ही स्थिति बनी रहती है। यह सभी केंद्र निजी घरों में संचालित है। आंगनवाड़ी केन्द्रों में अनेक अनियमितता पाई गई। निरीक्षण के बाद जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला विदिशा को दंंडात्मक कार्रवा करने के लिए संबंधित कार्यकताओं-सहायिकाओं के विरूद्ध पत्र लिखा।