BJP विधायक के पति ने अवैध उत्खनन के बदले 2 ट्रॉली और 25 हजार रुपए मांगे: सफाई में कहा- आरोप निराधार
विदिशा डेस्क :
विदिशा जिले की शमशाबाद विधायक राजश्री सिंह के पति रुद्र प्रताप सिंह का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कुछ लोग अवैध उत्खनन करने की बात करते सुनाई दे रहे हैं, चर्चा के दौरान रुद्र प्रताप अवैध उत्खनन करने के एवज में प्रतिदिन दो ट्राली देने की बात कर रहे हैं और वीडियो में 25 हजार रुपए की भी बात सामने आई है।
विदिशा जिले से शमशाबाद क्षेत्र की विधायक राजश्री सिंह के पति रूद्र प्रताप सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें रूद्र प्रताप सिंह द्वारा अवैध तरीके से उत्खनन करने की एवज में दो ट्राली माल प्रतिदिन निकालने की बात कही जा रही है साथ ही ₹25000 रुपए एडवांस में देने की बात कही गई है।
इतना ही नहीं रूद्र प्रताप सिंह ने उन लोगों से प्रशासनिक अधिकारियों से बात करने की बात भी कही है।
कांग्रेसी निचले स्तर पर चले गए: रूद्र प्रताप सिंह
वीडियो सामने आने के बाद जब रूद्र प्रताप सिंह से चर्चा हुई तो उन्होंने इसे विरोधियों की साजिश बताया। उनका कहना था कि राजनीति में ये कांग्रेसी और विपक्षी सबसे निचली स्तर तक गिर गए। खैर ये वीडियो से मुझे कोई अचरज नहीं हो रहा है। ये शमशाबाद में हो रहे विकास कार्यों से अचंभित होकर मुझे और मेरी धर्म पत्नी पर निराधार आरोप लगा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राजनीति के साथ मेरे व्यापार के भी काम होते हैं। अगर आप वीडियो को ध्यान से देखें तो उसमें रेत जो की बात कही गई है वह आगामी समरसता सम्मेलन के लिए है। जिसका वहां उपयोग किया जाएगा। इसी संदर्भ में एडवांस की बात कर रहा था क्योंकि मेरे पास मेरे निजी मशीन है जो उस कार्यक्रम में उपयोग होना था और उससे ही जुड़ी चर्चा कर रहा था।
मेरे इसी वीडियो को तोड़ कर मेरे खिलाफ में उपयोग किया जा रहा है। ऐसे आरोप मेरे पर कई बार अलग-अलग विषयों में लगाए गए हैं। खैर विकास का विरोध होता है, सच को दबाए जाता है लेकिन सच दबाया कितना भी जाए वो निखर कर आएगा ही, मेरे पास सारे प्रमाण हैं।