सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा ने लौटाई सुरक्षा: दो दिन पहले जताई थी हत्या की आशंका; अब कहा- आम आदमी की तरह रहूंगा
सिरोंज डेस्क :
सिरोंज से विधायक और भाजपा नेता उमाकांत शर्मा ने सोमवार 24 अप्रैल को एक कार्यक्रम में अपनी जान को खतरा बताया था। उन्होंने सिरोंज तहसील के पामाखेड़ी में आयोजित पंचायती राज दिवस पर कहा था कि अपनी जान की सुरक्षा को लेकर मध्य प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव जिला कलेक्टर जिला एसपी को भी कह चुके हैं, लेकिन मेरी सुरक्षा के प्रति लापरवाही के चलते मेरी हत्या हो सकती है।
आज 26 अप्रैल की शाम विधायक उमाकान्त शर्मा ने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी कर कहा कि वे अपनी सारी सुरक्षा लौटा रहे हैं। भविष्य में वे बिना सुरक्षा गार्ड के आम आदमी की तरह रहेंगे। पुलिस महानिरीक्षक भोपाल को इस आशय पत्र भी लिखा है कि वे अपनी सुरक्षा वापस कर रहे हैं। वीडियो वे ये कहते भी नजर आए की उनके विरोधियों और षडयंत्रकारियों का भी भगवान भला करें।
दो दिन पहले यह कहा
उन्होंने कहा था कि कुछ पुराने कर्मचारी अधिकारी, अवैध बिल्डर जिन पर मैंने कार्रवाई कराई हैं, उनसे मेरी जान को खतरा है। इसी आशंका के चलते मैंने प्रदेश शासन से लेकर प्रमुख सचिव और सभी बड़े स्तर से लेकर जिला अधिकारियों को अपनी सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कहा है लिखित में आवेदन दिया है लेकिन उनकी अनदेखी मेरी हत्या का कारण बन सकती है।
गृहमंत्री ने दिया था सुरक्षा का भरोसा
25 अप्रैल को मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सामने आकर इस मुद्दे पर बयान दिया। गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सबकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है, सम्मानीय विधायक हमारे भाई हैं, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है।