सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा कृषि अधिकारी के सामने जमीन पर बैठे: अफसर को किसानों का सम्मान करने की दी नसीहत

सिरोंज में डीएपी खाद हफ्ते भर से खत्म हो गई है। बुवाई के समय डीएपी खाद बीज में मिलाकर डाली जाती है। जिस कारण किसान बोवनी नहीं कर पा रहे। सोमवार को जब किसान कृषि विभाग के एसडीओ वीरेंद्र मालवीय को खाद की समस्या बताने उनके ऑफिस पहुंचे थे तो किसानों को जमीन पर बैठकर बात करनी पड़ी। एसडीओ अपनी कुर्सी पर बैठे रहे।

इसका वीडियो सामने आने के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने सरकार किसानों का अपमान करने वाली सरकार बता दिया।
गुरुवार की शाम सिरोंज विधायक उमाकान्त शर्मा कृषि विभाग के दफ्तर पहुंचे और एसडीओ वीरेंद्र मालवीय के सामने जमीन पर बैठ गए। इसके बाद एसडीओ कुर्सी से खड़े हो गए। विधायक ने कहा कि आपको किसानों के साथ सम्मान से पेश आना चाहिए था। आपको लोक व्यवहार का ज्ञान नहीं है। किसान जमीन पर बैठे रहे और आप कुर्सी पर। विधायक ने कहा कि जो अधिकारी किसानों के साथ बदतमीजी करेगा उसको दंड दिया जाएगा



