भोपालमध्यप्रदेश

भोपाल में शिवराज ने गाया गाना- यह दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों…:हमीदिया कॉलेज बिल्डिंग को मॉडल बनाने की घोषणा, बोले- दूसरे सब्जेक्ट्स भी जोड़ेंगे

भोपाल डेस्क :

भोपाल के हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की स्थापना के 75 साल पूरे होने पर ‘अमृत महोत्सव 2023’ हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम में शामिल हुए। पुराने दोस्तों को याद कर CM ने गीत गाया ‘एहसान मेरे दिल पर तुम्हारा है दोस्तों, ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों’..। कार्यक्रम के अंत में ‘तुझको चलना होगा…’ गीत गाया।

दरअसल मुख्यमंत्री भी इसी कॉलेज से पढ़े हुए हैं। उन्होंने 1978 इस कॉलेज से दर्शन शास्त्र में MA किया है। उन्होंने कहा, ‘सबसे सुखद पल स्कूल और कॉलेज के दिन होते हैं। मैं ABVP में नगर संगठन मंत्री था। सवेरे उठते ही साइकिल से पहले सेफिया कॉलेज जाता था। दुबला – पतला था। वहां मोटे-तगड़े छात्र नेता थे। मैं वहां भाषण देता था, वो लोग देखा करते थे कि यह कौन आ गया।

शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को हमीदिया कॉलेज में साइंस और दूसरे सब्जेक्ट्स जोड़ने की घोषणा की। बिल्डिंग को मॉडल बनाने की बात कही। कॉलेज के स्थापना दिवस पर उन्होंने कहा, ‘कॉलेज की भव्य बिल्डिंग कैसी बनाई जाए, इसके लिए नाप-तौल कर लीजिए। इसी महीने स्वीकृत करेंगे। कॉमर्स और आर्ट के अलावा साइंस या दूसरे सब्जेक्ट को जोड़ना है, तो यह भी किया जाएगा।’

न्यू मार्केट था शाम की बैठक का अड्‌डा

गुट्‌टू भैया (पूर्व विधायक रमेश शर्मा) बाबू को याद करते हुए CM ने कहा ‘हमें जब रात में भूख लगती थी तो उनके मदन महाराज होटल पर जाकर भोजन करते थे। हमीदिया कॉलेज के पीछे चाय की गुमटियां हुआ करती थीं। यहां दोपहर में चाय पीकर नमकीन खाते थे। तब होस्टल थे तिलक, मालवीय, गोखले। होस्टल में रहकर लीला के यहां चाय पीते थे। न्यू मार्केट में शाम को बैठने के अड्‌डे थे- लिटिल कॉफी हाउस और समता। वो अद्भुत दिन थे। पूर्व विधायक रमेश शर्मा का निधन हो चुका है।’

सितंबर में एक और कार्यक्रम करेंगे, नाचेंगे-गाएंगे

CM ने कहा, ‘आज औपचारिक कार्यक्रम हो गया। अब अनौपचारिक करना है। इसमें सारे पूर्व छात्र जमा हों, नाचे-गाएं, गीत-संगीत हो। कार्यक्रम CM हाउस या लाल परेड मैदान में रख सकते हैं। अभी सभी ऐसे बैठे हैं, जैसे PHd कर रहे हों। मजा ऐसे कार्यक्रम में नहीं आएगा। मस्ती का कार्यक्रम हम सितंबर में करेंगे। खाएंगे, पीएंगे…पीएंगे मतलब मैं गलत नहीं कह रहा।’

स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय भवन और ओपन जिम का लोकार्पण

CM ने यहां स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय भवन और ओपन जिम का लोकार्पण किया। स्व. अनिल माधव दवे स्मृति अमृत वाटिका में पौधरोपण और स्वामी विवेकानंद प्रतिमा का अनावरण किया गया। अमृत महोत्सव का विमोचन भी CM ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की स्थापना 1946 से अभी तक के पूर्व छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए। कार्यक्रम में भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर और ABVP के क्षेत्रीय संगठन मंत्री, मध्य क्षेत्र (मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़) चेतन भी शामिल हुए हैं।

अटल जी के संकल्प को लेकर हम आगे बढ़ें
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, ‘अटल जी कहते थे-एक हाथ में सृजन, दूसरे में हम प्रलय लिए चलते हैं, सभी कीर्ति ज्वाला में जलते, हम अंधियारे में जलते हैं, आंखों में वैभव के सपने, पग में तूफानों की गति हो, राष्ट्र भक्ति का ज्वर न रुकता, आए जिस-जिस की हिम्मत हो…। इस संकल्प को लेकर हम आगे बढ़ें।’

कॉलेज लाइब्रेरी में 1.20 लाख किताबें, दूसरे इंस्टीट्यूट के छात्र भी आकर पढ़ सकते हैं
प्राचार्य डॉ. पुष्पलता चौकसे ने कहा, ‘कोविड के कारण दो साल से अमृत महोत्सव नहीं कर पाए। इस महाविद्यालय ने देश को जन प्रतिनिधि और अधिकारी दिए हैं। यहां लाइब्रेरी में 1 लाख 20 हजार किताबें हैं। शहर के दूसरे कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी यहां आकर लाइब्रेरी में पढ़ सकते हैं। नेट मूल्यांकन में हमें बी से आगे बढ़ाकर बी प्लस ग्रेड दिया गया है।’ प्राचार्य ने CM से मांग करते हुए कहा कि कॉलेज को खेल मैदान के लिए जमीन दी जाए। आसपास से अतिक्रमण हटवाया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!