न्यूज़ डेस्क

ब्रेकिंग न्यूज़: कानपुर में सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी 25 की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

न्यूज़ डेस्क :

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के घाटमपुर में शनिवार (1 अक्टूबर) की रात भीषण सड़क हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में मरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दु:ख जाताया है। पीएम मोदी ने कहा कि कानपुर में ट्रैक्टर-ट्राली दुर्घटना से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है। घायलों के साथ प्रार्थना. स्थानीय प्रशासन प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि अनुग्रह राशि के तौर पर प्रत्येक मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा, जबकि घायलों को पचास हजार रुपये मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे। राष्ट्रपति ने भी जताया दु:खइस दर्दनाक हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “कानपुर में हुए सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु के समाचार से बहुत व्यथित हूं. इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं. मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.”रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा उत्तर प्रदेश के कानपुर ज़िले में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।

साथ ही दुर्घटना में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है.सीएम कर रहे निगरानीमुख्यमंत्री योगी पूरे मामले की निगरानी खुद कर रहे हैं. इसके अलावा मंत्री राकेश सचान एवं अजीत पाल को मौके पर जाकर राहत कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली में 30 से ज्यादा श्रद्धालु सवार थे. ये सभी श्रद्धालु उन्नाव जिले (Unnao District) में स्थित चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन कर वापस अपने गांव कोरथा लौट रहे थे. रेस्क्यू ऑपरेशन जारीस्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गई और राहत और बचाव कार्य में जुट गई. घटना की सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारी भी एक-एक कर वहां पहुंचा शुरू हो गए. पुलिस स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है. साथ ही घटना में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। anpur Accident: मुख्यमंत्री योगी ने कानपुर हादसे में मृतकों के परिजनों को दो लाख और गंभीर घायलों को पचास हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!