न्यूज़ डेस्क :
सागर जिले के खुरई जरवांस बायपास चौराहा पर ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। बाइक सवार अपनी बहन को करवा चौथ का सामान देने के लिए उसकी ससुराल आया हुआ था। बहन के घर से लौटकर वह विदिशा अपने घर जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया और उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, खुरई शहरी थाना क्षेत्र के राहतगढ़ रोड स्थित जरवांस बाइपास चौराहा पर बाइक सवार सौरभ पिता भैयालाल अहिरवार (23) निवासी खड़ाखेड़ी थाना पठारी जिला विदिशा अपनी बाइक (एमपी 40 जेडए 7206) से अपने गांव लौट रहा था। तभी ट्रैक्टर-ट्राली के ड्राइवर ने तेज रफ्तार और लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए टक्कर मार दी।
पांच महीने पहले हुई थी बहन की शादी
सौरभ के चाचा रामलाल अहिरवार ने बताया कि करीब पांच महीने पहले सौरभ की बहन की शादी नरयावली थाना क्षेत्र के लुहारी गांव में हुई थी। उसकी बहन का पहला करवा चौथ है, इसलिए रस्म के अनुसार मायके से सामान जाता है। सौरभ अपनी बहन को करवा चौथ का सामान देने के लिए गया था। सामान देकर सौरभ वहां से लौट रहा था कि रास्ते में उसका एक्सीडेंट हो गया और उसकी मौत हो गई।
एक्सीडेंट के बाद सौरभ ने किया कॉल
सौरभ के मामा दयाराम अहिरवार ने बताया कि एक्सीडेंट हो जाने के बाद सौरभ का कॉल आया था कि उसका एक्सिडेंट हो गया है।तब परिवार के लोग तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना हुए। जब तक वह पहुंचे, तब तक सौरभ की मौत हो चुकी थी। वह करीब एक घंटे तक सड़क के किनारे पड़ा रहा।
समय पर इलाज मिल जाता, तो उसकी जान बच सकती थी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत
इस मामले की जांच कर रहे खुरई शहरी थाने के सहायक उपनिरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि जरवांस बाइपास चौराहे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जाएगी।