विदिशा

3 मिनिट में दो स्पेक्टीकल कोबरा सांपों का रेस्क्यू किया: सर्पमित्र श्रेयांश जैन अभी तक कर चुके हैं 5000 से अधिक सांपों का रेस्क्यू,

आनंदपुर डेस्क :

आनंदपुर में सर्पमित्र श्रेयांश जैन ने मात्र 3 मिनट में दो स्पेक्टीकल कोबरा सांपों का रेस्क्यू किया है।
दैनिक भास्कर संवाददाता सीताराम वाघेला के घर शनिवार रात 8:00 बजे दो इस स्पेक्टीकल कोबरा निकले थे। शुरुआत में तो सिर्फ एक ही दिखाई दिया लेकिन थोड़ी देर बाद दूसरा भी दिखने लगा। दोनों सांपों को भागने का बहुत प्रयास किया लेकिन वह कहीं भी नहीं भागे तब सीताराम वाघेला ने विदिशा जिले के मुरारिया निवासी प्रसिद्ध सर्प मित्र श्रेयांश जैन को फोन पर सूचना दी कि हमारे घर दो सांप निकले हैं।
सूचना के उपरांत मात्रा 20 मिनट में 25 किलोमीटर की दूरी तय कर सर्पमित्र आनंदपुर की इंदिरा आवास कॉलोनी पहुंचे और मात्र 3 मिनट में ही उन्होंने दोनों स्पेक्टीकल कोबरा सांपों का रेस्क्यू कर अपने साथ मुरारिया ले गए जहां उन्हें जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया।

ये सांप होते है जहरीले

इस अवसर पर सर्प मित्र श्रेयांश जैन ने बताया कि हर एक सांप जहरीला नहीं होता खासकर मध्य प्रदेश में पाए जाने वाले सरसों में यह सर्प कोबरा , स्पेक्टिकल कोबरा, रसेल वाइपर (जिसे दियर भी बोला जाता है ) करैत,, रसल वाइपर, यह सर बहुत ही जहरीले होते हैं और कैट स्नेक अर्ध जहरीला होता हैं।
सर्प हमारे पर्यावरण को संतुलित रखने में काफी मददगार होते हैं क्योंकि सांप छोटे-छोटे जीव जंतुओं को खाते हैं। कई सांपों को किसान मित्र भी बोला जाता है।

इसलिए हर एक सांप से डरने की आवश्यकता नहीं है घर में या आसपास कोई किसी भी प्रकार का सांप निकले तो सबसे पहले उसे पहचानने की कोशिश करें और उसे मारे नहीं बल्कि हमें फोन पर बुलाए हम सर्प पकड़ने के कोई पैसा भी नहीं लेते। यदि धोखे से किसी को सांप काट भी ले तो घबराने की आवश्यकता नहीं है झाड़-फूक के चक्कर में ना पड़े सीधा अस्पताल लेकर पहुंचे इसके लिए सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट का सद्गुरु संकल्प हॉस्पिटल सबसे बेहतर इलाज उपलब्ध कराता है।

अभी तक पकड़ चुके हैं 5000 से अधिक सांप

सर्प मित्र श्रेयांश जैन ने बताया कि उन्होंने अपने जीवन में पहला सांप वर्ष 2017 में पकड़ा था उनके पड़ोसी के घर तब से ही अभी तक छोटे बड़े कर 5000 से अधिक सांप गोहरा दियर पकड़ चुके हैं और सभी को जंगल में सुरक्षित छोड़ देते हैं।

3-4 बार काट चुका हैं सांप

सर्प मित्र श्रेयांश जैन जो कि पैसे से साइंस के टीचर भी हैं उन्हें सर्प पकड़ने के दौरान सांप ने तीन से चार बार काट भी लिया है लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं हुआ वह सीधा हॉस्पिटल पहुंचे और टिटनेस का इंजेक्शन लगवा कर साकुशल वापस आए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!