मारपीट के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर: घायलों को स्ट्रैचर पर लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे परिजन
विदिशा डेस्क :
विदिशा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। न्याय के लिए मारपीट में घायलों को हॉस्पिटल से स्ट्रैचर पर लेकर परिजन पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे और मारपीट के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार, शमशाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मनिया बरखेड़ा के रहने वाले करोड़ी लाल और उनके रिश्तेदार के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने बुधवार को धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां दोनों का इलाज चल रहा था। वहीं, गुरुवार को परिजन दोनों घायलों को स्ट्रैचर पर रखकर कलेक्ट्रेट पहुंचे।
एसपी कार्यालय में सौंपा ज्ञापन, सख्त कार्रवाई की मांग
जहां उन्होंने एसपी ऑफिस में लिखित ज्ञापन देते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने और हत्या के प्रयास की धारा के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है। परिजनों ने बताया कि चुनावी रंजिश को लेकर गांव के ही कुछ लोगो ने मारपीट कर दी है। जिसके दो लोगो को गंभीर चोट आई है। पिछले दिनों भी परिवार के अन्य सदस्य के साथ मारपीट की गई थी। हम आज न्याय मांगने के लिए आए हैं।
मारपीट के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस पूरे मामले को लेकर कोतवाली थाना टीआई आशुतोष सिंह ने बताया कि इस घटना को लेकर अस्पताल के डॉक्टरों की रिपोर्ट के आधार पर बुधवार की शाम को शून्य पर मामला दर्ज किया गया था। हॉस्पिटल में दोनों ही पक्ष भर्ती हैं। केस डायरी शमशाबाद थाने भेजी जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ में कार्रवाई की जाएगी।